गाजरा बिव्हेल गियर्स लिमिटेड देवास के कर्मचारियों व श्रमिकों के दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून !




देवास। गाजरा बिव्हेल गियर्स लिमिटेड एबी रोड देवास के कर्मचारियों/श्रमिकों के दस्तावेज कंपनी के गेट पर जमा होना शुरू हो गए है। इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रीकल्स गुड्स मजदूर संघ के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने बताया कि एनसीएलटी न्यायाधिकरण इंदौर द्वारा सभी कर्मचारियों व श्रमिकों के कंपनी नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक की केवाईसी एवं अन्य ऑर्डर दस्तावेज बार- बार मांगे जा रहे है। 


अधिकांश कर्मचारियों द्वारा दस्तावेज जमा करा दिए है, लेकिन अब भी कई श्रमिक ऐसे है, जिनके दस्तावेज कम्पनी गेट पर जमा नही हुए है। वर्मा ने शेष कर्मचारियों से मांग की है कि वे शीघ्र ही दिनांक 15 जून 2023 तक अपने समस्त दस्तावेज कम्पनी गेट पर जमा कर देवे। अन्यथा दस्तावेज जमा नही होने की दशा में उनके क्लेम राशि की कोई जवाबदारी यूनियन की नही रहेगी। अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी व श्रमिक मोबा. नं. 9425917256 पर सम्पर्क कर सकते है।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन