सफ़लता पूर्वक हुआ एक वर्ष, वर्षगांठ पर सभी ने दी बधाई!

 
जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर को सफलता पूर्वक 1वर्ष पुर्ण होने पर जिला पंचायत सदस्यो की बैठक पत्रकार वार्ता एवं स्नेहिल कार्यक्रम कोलार डेम रेस्ट हाऊस पर हुआ, जिसमे उपस्थित होकर सभी वरिष्ठों का स्वागत  फल साफे से किया गया। जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यवक्ताओं केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। हम सभी ने मिलकर सीहोर जिले में विकास कार्यों को पुर्ण करना है और प्रगति सील बनाना है। प्रेस वार्ता में दिया लेखाजोखा लाडली लक्ष्मी योजना हितग्राही 83749लाडली बहना योजना 232546 सहयता राशि 232546000 रु किसान कल्याण योजना 161700 मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 234.22किमी प्रधानमंत्री सड़क योजना 1875.53 किमी प्रधानमन्त्री आवास योजना पात्र हितग्राही 10579 वितरित राशि 26447.50 रु खाद्यान पात्रता पर्ची लाभान्वित 969092 आयुष्मान कार्ड 856953 उपचार 91421 स्वीकृत 153 .53 करोड़ रोजगार मेला सन 2022- 23 लाभार्थी 2435सी एम रईस स्कूल 09 आंगनवाड़ी संख्या 1415 अंकुर अभियान कुल पंजीकन 28821 कुल पौधे 46251 जीवित पौधे 46251 स्व सहायता समूह 7575 लाभार्थी 86190 कुल राशि 159.50 करोड़ रुपए कृषक ब्याज माफी 92 करोड़ रु जनसेवा आभियान प्राप्त आवेदन 78592 स्वीकृत आवेदन 77823 जल जीवन मिशन ग्रामों की संख्या 330 परिवारों की संख्या 91394 सिंचाई परियोजना 286 सिंचित रकबा 106617 संबल योजना 2लाख 86 हजार  विधवा पेंशन 32 हजारवन ग्रामों की संख्या 67 सिखोकमाओ योजना में 8000से 12000 रुपए तक भू राजस्व विभाग पूरे जिले में पट्टे वितरित किए गए आदि विभिन्न योजनाओ से पात्र हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।



इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, इच्छावर के लोकप्रिय विधायक करण सिंह वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, सीहोर जनपद अध्यक्ष सुर सिंह बारेला, जनपद पंचायत आष्टा अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, जिला उपाध्यक्ष कल्याण सिंह,  वरिष्ठ नेता बाबूसिंह पटेल, जितेंद्र गोड देवजी पटेल, महेंद्र शर्मा ,उमा ओम पटेल, नमिता रघुवीर सिंह, जलज यदुराज सिंह, रचना सुरेन्द्र मेवाड़ा , बनारस शंकर पटेल, डा सुरेश वर्मा, अवंतिका सुरेश फरेला, संगीता मालवीय, किसान मोर्चा प्रदेश पाल राठोर, हरेंद्र सिंह ठाकुर, धीरज पटेल, प्रेम मीना, वीर सिंह रघुवंशी, वीर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।














Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?