साहित्यकार गौड़ शिक्षा, कला एवं संस्कृति अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित


 

भारत सागर न्यूज/देवास। शासकीय अध्यापक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय देवास में अध्यनरत छात्र अध्यापक जितेन्द्र गौड़ सत्य जीत कृष्णा को शिक्षा कला और संस्कृति अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच व मंच की अमेरिका शाखा, लंदन शाखा एवं बर्लिन शाखा तथा दिव्योत्थान एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 11वां हिन्दी रक्षक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह विराट स्वरूप में अभिनव कला समाज गांधी हॉल इंदौर में आयोजित किया गया। 


                                 अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह की अध्यक्ष डॉ. किरण अवस्थी अमेरिका शाखा, माधवी तारे अध्यक्ष लंदन शाखा, प्रोफेसर डॉ. दीपमाला गुप्ता अध्यक्ष दिव्योत्थान एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी इन्दौर, डॉ. पवन मकवाना संस्थापक अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इन्दौर, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. मानसिंह परमार पूर्व कुलपति कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय रायपुर, वीरेंद्र जैन सेंट्रल एडिशनल कमिश्नर इंदौर, मुख्य अतिथि प्रवीण खारीवाल अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब इंदौर, मुख्य अतिथि डॉ. विकास दवे निदेशक हिंदी साहित्य अकादमी भोपाल, अध्यक्ष हरेराम वाजपेई प्रचार मंत्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर, विशिष्ट अतिथि डॉ. जयंत सोनवलकर पूर्व कुलपति भोज विश्वविद्यालय भोपाल, महामंडलेश्वर पंडित पूज्य दादू महाराज गजा सीन शनि मंदिर इंदौर आदि की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया है।



                           आयोजन में देश-विदेश के विद्वान साहित्यकार, कवि, चित्रकार, शोधार्थी सामाजिक संस्था, प्राध्यापक, शिक्षक गायक, पशु सेवा, समाजसेवी, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, छायाकार, रंगकर्मी, नाट्य कलाकार, भारतीय सेना आदि को सम्मानित किया। श्री गौड़ द्वारा रचित  माता टेकरी की कृपा सत्य मेव जयते, जीवन ही शिक्षा है, शिक्षा ही जीवन है, जीवन संघर्ष, मेरे पिता, श्री द्वारकाधीश एकल पुस्तिका एवं सांझा संकलन में अपनी रचनाएं लिख चुके हैं। समाजसेवी, कवि एवं जिला महासचिव दिव्यांगसंघ जिला राजगढ़ (ब्यावरा) कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने पर शिक्षकजनों, इष्टमित्रों व महाविद्यालय परिवार एवं मप्र के दिव्यांगजनों की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी।









Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?