शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरोद में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 'एक पेड़ माँ के नाम' का आयोजन किया।

भारत सागर न्यूज/खाचरोद। - शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरोद में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल, जनभागीदारी समिति और नगर पालिका खाचरोद के सहयोग से एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम 'एक पेड़ माँ के नाम' का आयोजन किया गया। आयोजन के शुभारंभ पर भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ,इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और समाज में वृक्षों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान और उज्जैन ग्रामीण भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर, डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों और समाज से इन पौधों की देखभाल करने का आग्रह किया। उनके विचारों ने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वृक्ष लगाना न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि हमारे स...