Posts

शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरोद में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 'एक पेड़ माँ के नाम' का आयोजन किया।

Image
भारत सागर न्यूज/खाचरोद। - शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरोद में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल, जनभागीदारी समिति और नगर पालिका खाचरोद के सहयोग से एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम 'एक पेड़ माँ के नाम' का आयोजन किया गया।  आयोजन के शुभारंभ पर भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ,इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और समाज में वृक्षों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान और उज्जैन ग्रामीण भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर, डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों और समाज से इन पौधों की देखभाल करने का आग्रह किया। उनके विचारों ने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वृक्ष लगाना न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि हमारे स...

देवास न्यायालय का फैसला – अवैध हथियार रखने पर आरोपी को जेल

Image
जिला अभियोजन संचालनालय, जिला देवास (म.प्र.) प्रेस नोट  भारत सागर न्यूज/देवास। सहायक निदेशक अभियोजन, जिला देवास, गोविन्द प्रसाद घाटिया, द्वारा बताया गया कि दिनांक 07.09.2018 को थाना सिविल लाईन देवास में पदस्थ उपनिरीक्षक धन सिंह पंवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि काव्या होटल मेंढकी चंदाना रोड देवास पर सावन नाम का व्यक्ति लाल टी-शर्ट पहनकर अवैध कट्टा लेकर खडा है।  सूचना को थाने पर आमद कर सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स और राहगीर पंचान को लेकर काव्या होटल मेंढकी पहुॅचे जहॉ पर होटल के काउन्टर के पास सावन खडा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। उपनिरीक्षक धन सिंह पंवार द्वारा सावन को हमराह फोर्स एवं राहगीर पंचानों की मदद से घेराबंदी कर पकडा था। सावन की तलाशी लेने पर उसके पेन्ट के पास कमर में एक देशी पिस्टल लोहे की 32 बोर की एवं 32 बोर के 02 जिंदा कारतूस मिलें। सावन से उक्त देशी पिस्टल व जिंदा कारतूसों को रखने एवं लाने-जाने के लायसेंस के संबंध में पूछने पर उसने कोई लायसेंस नहीं होना बताया।  सावन का कृत्य धारा 25,27 आयुध अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय होने से मौके पर उपस्थ...

देवास वासियों के लिए खुशखबरी : नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 31 अगस्त को..

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। सेठ जीतमल कमलाबाई अग्रवाल पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है।  संस्थापक रमेश कुमार जीतमल अग्रवाल ने बताया कि 31 अगस्त, रविवार को प्रातः: 11 से दोपहर 3 बजे तक मक्सी रोड़ बिलावली स्थित सौरभ डेयरी के सामने रामाश्रय परिसर में आयोजित होने वाले शिविर में डॉ. आर. के. सक्सेना - नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. हरमीत सिंह सलूजा - बी.पी., शुगर, थायराइड एवं पेट रोग विशेषज्ञ, डॉ. पुनीत माहेश्वरी - हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. त्रशिता राजानी - चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव - दंत रोग विशेषज्ञ,  डॉ. इंद्रदीप अरोरा - नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ आदि अनुभवी डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा उचित परामर्श दिया जाएगा। साथ ही मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल, मक्सी के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नि:शुल्क किया जाएगा। मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों के ऑपरेशन मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल, मक्सी में किया जाएगा।  मरीजों को लाने ले जाने, चाय, नाश्ता, भोजन, ऑपरेशन, दवाइयां एवं रंगीन चश्म...

नागदा में देव नारायण भगवान की शोभायात्रा, सांसद-बिधायक सहित बड़ी संख्या में भक्त हुए शामिल...

Image
- देव नारायण भगवान की शोभा यात्रा भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। नागदा में आज प्रभु देवनारायण के अश्व के 11114 जन्मोत्सव पर नागदा के समीप ग्राम पंचायत डाबड़ी से फर्नाजी तक धार्मिक यात्रा का आयोजन किया  गया जिसमे नगर में जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया  यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जिसमें राजनैतिक दल भी पहुंचे थे जिसमे मंदसौर के राजसभा सांसद बंसी लाल गुर्जर सहित नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान,पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर  भी मौजूद रहे तथा बीजेपी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

देवास पुलिस की कार्रवाई – बच्ची को स्कूल से निकालने पर भड़का पिता, डंडा लेकर प्रिंसिपल के घर पहुंचा...!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने प्रिंसिपल के घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।  इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। घटना का विवरण - फरियादिया, जो झंवर इंटरनेशनल स्कूल क्षिप्रा इंदौर में प्रिंसिपल हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अगस्त 2025 की शाम लगभग 5:30 बजे प्रेम दुबे निवासी क्षिप्रा उनके घर गंगानगर में आया। आरोपी घर के मेन गेट के ऊपर से लकड़ी का डंडा लेकर आंगन में कूद गया और गाली-गलौज करते हुए बोला कि उसकी बच्ची को स्कूल से निकाल दिया गया है।  इसे भी पढ़ें :-  खाचरोद: सोयाबीन फसल खराब होने पर किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन... विरोध करने पर आरोपी ने प्रिंसिपल और उनके पति से हाथापाई करते हुए थप्पड़, मुक्के एव...

🌧️ मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, 23 जिलों में अलर्ट....

Image
भारत सागर न्यूज/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए राज्य के 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उज्जैन, रतलाम, झाबुआ समेत मालवा-निमाड़ के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, भोपाल सहित आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। इसी तरह, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों और आमजन से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और आवश्यक सुरक्षा उपाय करें।

खाचरोद: सोयाबीन फसल खराब होने पर किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन...

Image
भारत सागर न्यूज/खाचरोद (उज्जैन)संजय शर्मा ।  खाचरोद तहसील के ग्राम नापाखेड़ी, पाल्याखुर्द और बाहाम्णखेड़ी के किसानों ने सोयाबीन फसल खराब होने के बाद प्रशासन से सर्वे करवा कर मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि इस वर्ष उन्होंने अपनी भूमि पर सोयाबीन की बुवाई की थी, लेकिन प्राकृतिक कारणों एवं फसल में बीमारी लगने से उनकी फसलें पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं। अधिकांश खेतों में फसल लगभग नष्ट हो चुकी है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीण किसानों ने प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए और किसानों को नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा प्रदान किया जाए। किसानों ने कहा कि समय पर मदद नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जाएगी।

भोपाल में बनेगी 2 नई मल्टीलेवल पार्किंग, 50 करोड़ की लागत से होगा निर्माण...।

Image
ब्रेकिंग न्यूज़ - भोपाल शहर में बनेंगी दो नई मल्टीलेवल पार्किंग,,,, भारत सागर न्यूज/भोपाल। शहर में पार्किंग की गंभीर समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम ने दो नई मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना तैयार की है। निगम ने दोनों परियोजनाओं की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाकर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्रालय को भेज दी है। सूत्रों के अनुसार, ये पार्किंग सुविधाएं 10 नंबर मार्केट और आईएसबीटी परिसर में विकसित की जाएंगी। करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन पार्किंगों से दोनों क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान होगा। निगम अधिकारियों ने बताया कि दोनों पार्किंगों का डिजाइन समान होगा। प्रत्येक में 5 मंजिलें होंगी और एक बार में 1500 से अधिक वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इसे भी पढ़ें  :-  देवास में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई :- 4.63 लाख की अवैध शराब ज़ब्त, एक गिरफ्तार..! इन मल्टीलेवल पार्किंगों के निर्माण से भोपाल के प्रमुख वाणिज्यिक और यातायात घनत्व वाले क्षेत्रों में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और सड़कों पर जाम की समस्या भी काफी हद तक कम हो सकेगी। ...

देवास में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई :- 4.63 लाख की अवैध शराब ज़ब्त, एक गिरफ्तार..!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास 29 अगस्त 2025। कलेक्टर  ऋतुराज सिंह के निर्दशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में  अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा  अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि आबकारी व्रत देवास स में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर शिप्रा के पास इंदौर-देवास रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर वाहन कि विधिवत तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की से 10 पेटी पावर केन बीयर, 03 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की, 01 पेटी मेजिक मोमेंट वोडका कुल मात्र 154.56BL विधिवत जब्त कर कब्जे आबकारी लिया गया। वाहन चालक धर्मेंद्र  देवास को मौके से गिरफ्तार कर  म. प्र. आबकारी अधिनियम  की धारा 34(2) के तहत प्रकरण  कायम कर विवेचना मे लिया गया,  जब्त शुदा मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य 4,63,840/- ...

नगर परिषद में गणेश जी की स्थापना कर प्रतिदिन आरती पूजन हो रहा है।

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया।  गणेश चतुर्थी पर्व  नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नगर में कई स्थानों पर गणेश जी की विधि विधान से स्थापना कर प्रतिदिन आरती पूजन किया जा रहा है।  नगर परिषद में गणेश जी की स्थापना कर अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर, भाजपा महामंत्री रमेश संदुकलिया,लेखापाल अजय पथरोड भगवान सिंह राजपूत सुरेंद्र सिंह सेंधव, गणेश वर्मा, नन्दकिशोर तंवर सन्तोष वर्मा आदि ने पुजन किया।  इसी प्रकार नगर के बजरंग चौराहा नेवरी बागली मार्ग आदि स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना कर आरती पूजन किया जा रहा है।

भगवान बलराम जयंती धूमधाम से मनाई, भारतीय किसान संघ देवास तहसील का आयोजन...

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय किसान संघ देवास तहसील द्वारा आज ग्राम सिंधनी में भगवान बलराम जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर वेदांत महाराज तथा अध्यक्ष मूलचंद पाटीदार रहे।  इस अवसर पर तहसील मंत्री राजेंद्र जोशी, जिला प्रचार प्रमुख आनंद मेहता, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी डाबी, राजपाल जी डाबी, कृष्ण पाल सिंह जी, परमानंद जी पाटीदार, डॉक्टर साहब तथा अनेक गणमान्य नागरिक और किसान बंधु उपस्थित हुए। गुरुद्वारा उद्बोधन में महामंडलेश्वर वेदांत जी महाराज ने कहा कि कलयुग में संगठन में ही शक्ति है, संगठन से ही काम होगा और उसमें निखार आएगा। उन्होंने किसानों को भगवान बलराम के जीवन और उनके आदर्शों के बारे में जानकारी भी दी।

सोशल मीडिया से बढ़ते साइबर अपराधों पर विशेषज्ञों ने दी चेतावनी...

Image
- जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम में दिया वित्तीय साक्षरता का संदेश - करुणामई कृपा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन को किया सम्मानित भारत सागर न्यूज/देवास। स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी एवं भारतीय रिजर्व बैंक के संयुक्त तत्वाव धान में जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के खेड़ापति होटल में किया गया। इस जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाएं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे साइबर अपराधों पर विशेष जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि सोशल मीडिया पर आए अनजान लिंक, कॉल और संदेशों के माध्यम से ठग लोग लोगों के बैंक खातों से धनराशि निकाल लेते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को चाहिए कि कभी भी अपने बैंक खाते, एटीएम पिन, ओटीपी अथवा पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारी किसी को न बताएं। कार्यक्रम में करुणामई कृपा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, देवास को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। संस्था की ओर से प्रतिनिधियों ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर जनहित से जुड़े कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है और वित्तीय जागरूकता फैलाने में भी योगदान दे...

अमृता देवी बलिदान दिवस पर पौधारोपण — पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय मजदूर संघ, मंदसौर के पर्यावरण मंच द्वारा अमृता देवी बलिदान दिवस को राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया।  मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण मारू अध्यक्ष दत्तोपंथ ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड शेत्रीय निदेशालय,इंदौर एवं पूर्व प्रदेश महामत्री भा.म.स.(म.प्र) एवं विशिष्ट अतिथि ब्रह्मा कुमारी मंदसौर की हेमा दीदी, प्रचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय मंदसौर जे.एस.दूबे, महामंत्री ललित पाल , संयोजक पर्यावरण मंच द दिनेश पंवार, पूर्व विभाग प्रमुख दिनेश धनोतिया, केलश पुरोहित, विष्णु पटेल जिला कार्यकारणी सदस्य भा.म.स देवास,जिला महामंत्री पर्यावरण मंच देवास, श्रीमती भारती सोलंकी आशा सुपरवाईजर कर्मचारी महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती गायत्री बैरागी आंगनवाड़ी जिलाध्यक्ष, प्रोफेसर संदीप सोनगरा , प्रोफेसर अनिल आर्य , प्रोफेसर शिवकुमार पांडे ,लैब टेक. अशोक नागौर, कन्हैया लाल मारू , संजय कल्याणे एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीयों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  वृक्षारोपण कार्यक्रम एन सी सी प...

श्री खाटू श्याम सेवा समिति का मासिक ताली कीर्तन सम्पन्न....

Image
- भक्तों ने भावपूर्ण भजनों पर किया संकीर्तन, भक्ति में झूमे श्यामप्रेमी भारत सागर न्यूज/देवास। श्री खाटू श्याम भक्तों की सबसे प्रथम पारिवारिक संस्था श्री खाटू श्याम सेवा समिति का मासिक श्याम संकीर्तन प्रसिद्ध शिक्षाविद् अतुल सोनाली मद्धव के निवास 43, अलकापुरी पर सम्पन्न हुआ। सभी श्यामप्रेमियों ने ताली संकीर्तन करते हुए खूब भक्ति भाव से भजन गाए।        अध्यक्ष जे. पी. शर्मा ने बताया कि द्वारका मंत्री प्रीतम सिंधालकर, संतोष विजयवर्गीय, दीपक कसेरा, हिमांशु सेठिया, संगीता मूंदड़ा, शीतल शर्मा एवं अन्य सदस्यों ने भजन प्रस्तुत किए। “सुन सांवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे”,  “कीर्तन की हे रात बाबा आज थाने आनो है” जैसे भावपूर्ण भजनों के साथ “सांवरा मेरा सांवरा”, “बरसाने की छोरी”, “लड्डू गोपाल मेरो लड्डू गोपाल” जैसे भजनों पर भक्तगण खूब थिरके। कीर्तन की ज्योत व्यवस्था की जिम्मेदारी कीर्तन प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने संभाली।   श्याम प्रभु का श्रृंगार नरेन्द्र मूंदड़ा, जे. पी. शर्मा, अशोक सोमानी, संजय कसेरा, प्रकाश अग्रवाल, पवन विजयवर्गीय और पंकज महाजन द्वारा किया गया। अत...