Posts

भाकपा राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक आयोजित

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी महीनों में आंदोलन किए जाएंगे। यह निर्णय भाकपा की भोपाल में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में लिया गया। उक्त बैठक में ग्वालियर से राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड संजीव राजपूत, कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट, राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड अंजली परमार व कॉमरेड हाकिम सिंह ने भी भाग लिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड कैलाश सिंह राजपूत ने बताया कि दलितों, वंचितों, आदिवासियों और अल्प संख्यकों पर लगातार बढ़ते जा रहे अत्याचार और प्रताड़ना की वारदातों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के देशव्यापी आंदोलन के आव्हान के तहत आगामी 18 नवंबर को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा।  उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली के स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही धांधली, जनता की लूट, आयुष्मान कार्ड की योजना में हो रहे भारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी महीनों में भाकपा द्वारा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही मध्यप्रदेश में राज्य परिवहन निगम पुनः शुरू करने क...

देवास की आरोही वराडे ने राष्ट्रीय थाॅगता प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  गोवा के मडगांव में दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर थाॅगता प्रतियोगिता में देवास की बेटी आरोही वराडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 किलो से कम वजन वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। आरोही ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की, जिससे पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है।  उनकी इस सफलता पर जिला थाॅगता संघ के अध्यक्ष विश्वास उपाध्याय, सचिव राजीव चौहान, संयोजक भावेश नीम, खेल एवं युवक कल्याण विभाग देवास के ब्लॉक प्रमुख युनुस खान, शिप्रा ग्रामीण खेल प्रभारी राजेश बरान, विवेक बंजारे, शिव प्रजापत, हर्ष चौहान, तथा दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी, कोऑर्डिनेटर हेड सपना मैडम और आरोही के अभिभावकों ने बधाई दी।

डी बी सी पी एल के माध्यम से पीपल ट्री फाउंडेशन दे रहा निःशुल्क GDA प्रशिक्षण — DBCPL द्वारा जरूरतमंद परिवारों की बेटियाँ बन रहीं आत्मनिर्भर।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। डी बी सी पी एल (DBCPL) परियोजना प्रशासन के सहयोग से पीपल ट्री फाउंडेशन द्वारा जिला देवास एवं भोपाल में निःशुल्क जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।  इस योजना के अंतर्गत डी बी सी पी एल परियोजना प्रशासन प्रति माह 35–35 कुल 70 जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। 36 दिन के प्रशिक्षण अवधि  के दौरान प्रतिभागियों को निःशुल्क भोजन, आवास, इंडोर गेम्स की सुविधा, सुरक्षा के उचित प्रबंध, एवं प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र एवं इंटरव्यू का अवसर दिया जाता है।  प्रति माह लगभग 60 से 65 प्रशिक्षित लड़कियों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। डी बी सी पी एल परियोजना प्रशासन ने पीपल ट्री फाउंडेशन के प्रोप्राइटर संतोष जी एवं सुबास पंडित के सहयोग से सीएसआर योजना के अंतर्गत लगभग 2000 से 2200 लड़कियों को नारी सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करते हुए एक उत्कृष्ट सामाजिक उदाहरण प्रस्तुत किया है।  डी बी सी पी एल – सीएसआर प्रबंधक एवं पीपल ट्री फाउंडेशन के स्टेट हेड देवेंद्र शर्मा ने बताया कि  “...

हेलमेट पहनने की समझाइश :- 6 नवंबर से बिना हेलमेट चालकों पर होगी चालानी कार्रवाई

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । यातायात पुलिस द्वारा शहर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी जा रही है। इसके बाद चालानी कार्रवाई की जायेगी। शहर में बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं कों रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा शहर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी जा रही है। यह अभियान 5 नवंबर तक चलेगा।  इसके बाद 6 नवंबर से बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जायेगी।आज पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर नाट्य रूपांतरण के माध्यम से हेलमेट जीवन रक्षक है,का सन्देश दिया गया।

बालगढ़ में 100 वर्षों पुरानी परंपरा के साथ गरबा महोत्सव संपन्न

Image
- उज्जैन के गरबा नृत्य कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के बालगढ़ क्षेत्र में सदी पुरानी सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी बालगढ़ गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा। पंडित अजय दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में उज्जैन से पधारे नृत्य कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। गरबे मे मंच पर गणेश, माताजी तथा विभिन्न देव स्वरूपों की झांकियों ने दर्शकों को भक्ति भाव से भर दिया।  मां के दरबार में श्रद्धा और आस्था की लहर देखने को मिली। बालगढ़ सहित आसपास के कई क्षेत्रों से मां के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचे भक्तों । कई महिलाओं ने मन्नत पूरी होने पर मां की गोद भराई की रस्म निभाई, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा। गरबा की ताल, दीपों की रौशनी और श्रद्धा के रंगों से सजा यह आयोजन एक बार फिर बालगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को जीवंत कर गया।

मोथा तूफान का असर: मौसम ने बदला मिजाज, बढ़ी ठंड

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । शहर में बुधवार सुबह से ही मौसम ने अचानक करवट बदल ली। हल्की ठंडी हवाओं और बादलों के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।जिससे लोगों को पहली बार ठंड का अहसास हुआ।  ऐसा ही मौसम एक दो दिन बनें रहने की संभावना जताई जा रही है। बंगाल की खाड़ी में आये मोथा तूफान का असर पूरे देश में देखा जा रहा है।जिसकी वजह से भारत में अघिकांश जगह बादल छाये हुए हैं। वहीं कई प्रदेशों में वर्षा भी हों रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।  कल शहर का तापमान गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिसके चलते ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम के करवट बदलते ही लोग गर्म कपड़े पहने नजर आये।जीवाजीराव वेधशाला के अघीक्षक डॉ राजेन्द्र गुप्त के मुताबिक अगले एक दो दिन मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अधिकारी अनिवार्य रूप से करें पालन

Image
जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास - मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण -------- - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झा ने कमिश्नर और कलेक्टर के साथ की वर्चुअल बैठक -------- भारत सागर न्यूज/देवास । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने वीडियो कांफ्रेसिंग से सभी संभागों के कमिश्नर एवं कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सभी संभागों के कमिश्नर एवं सभी जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। बैठक में संभाग आयुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, अपर कलेक्टर शोभाराम अन्य अधिकारी कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष से सम्मिलित हुए । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने पूरे प्रदेश के संभाग आयुक्त और कलेक्टरों के साथ निर्वाचक नामावली के संबंध में वर्चुअल समीक्षा की और निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर ले...

स्नेह में मनाया विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी दिवस

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा। नागदा दिव्यान्गजन सशक्तिकरण और पुनर्वास के लिए देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के  राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित लायंस ऑफ़ नागदा की स्थायी परियोजना स्नेह में बुधवार को विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी दिवस मनाया गया। स्नेह संस्थापक डॉ. पंकज मारू ने बताया कि प्रति वर्ष 27 अक्तूबर को विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी दिवस के रूप में मनाया जाता है । बौद्धिक दिव्यांगजनों के पुनर्वास में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है । स्नेह की सह संस्थापक स्वर्गीय डॉ नैना जो स्वयं भी एक ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट थी, के मार्गदर्शन में स्नेह में ऑक्यूपेशनल थेरेपी के क्षेत्र में देश भर में ख्याति अर्जित की है । वर्तमान में ऑक्यूपेशनल थेरेपी में शिशु रोग विशेषग्य डॉ सलोनी शर्मा एवं डॉ अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में स्नेह में 67 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को उपचार प्रदान किया जा रहा है । डॉ सलोनी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए बताया कि ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट मानसिक एवं शारीरिक रोग या अक्षमता से ग्रस्त लोगों की सहायता करके उन्हें सामान्य जीवन जीने और जितना संभव हो सक्रिय बनाकर उन्हें जीवन जीन...

इंजीनियरिंग कॉलेज में घोटाला: विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन, तकनीकी शिक्षा संचालक का पुतला दहन

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । इंजिनियरिंग कॉलेज में हुये घोटाले के विरोध में आज विद्यार्थी परिषद ने कालेज परिसर में तकनीकी शिक्षा संचालक का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। शहर के इंजिनियरिंग कॉलेज में पूर्व प्राचार्य ए के श्रीवास्तव के कार्यकाल में कर्मचारियों की भर्ती में हुये साढ़े चार करोड़ रुपए के घोटाले के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आन्दोलन किया जा रहा है।  जिसके चलते चार दिनों तक कालेज परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया गया। वहीं आज फिर प्रदर्शन करते हुए मप्र के तकनीकी शिक्षा संचालक अवधेश शर्मा का पुतला जलाया गया।  इस दौरान कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुये विरोध जताया। विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सिद्धार्थ यादव ने बताया कि तकनीकी शिक्षा संचालक अवधेश शर्मा भी भ्रष्टाचारियों से मिले हुए हैं।

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनकच्छ विधानसभा में 1754.74 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ----------- - केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं-मंत्री विजयवर्गीय ------------ भारत सागर न्यूज/देवास 29 अक्टूबर 2025। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में 1754.74 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने ग्राम संवरसी में शहीद संजय मीणा के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों से चर्चा की।        मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इसी का उदाहरण है कि आज सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में 1754.74 लाख रुपए का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा।        विधायक सोनकच्छ जेश सोनकर ने कहा कि सोनकच्छ विधानसभा में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के नग...

आबकारी विभाग ने सोनकच्छ में कार्रवाई कर 01 प्रकरण दर्ज किया

Image
- सोनकच्छ में आबकारी की कार्रवाई,,, - 01 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज,,, - एक इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50 पाव विदेशी मदिरा जप्त,,,, भारत सागर न्यूज/देवास, 29 अक्टूबर 2025। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित  के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को आबकारी की टीम द्वारा आबकारी वृत्त सोनकच्छ क्षेत्र में गस्त के दौरान बस स्टैंड सोनकच्छ पर एक बिना नंबर की इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की संदिग्ध दिखाई दी।  इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा, जिसका पीछा किया गया तो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी पर आगे रखे एक थैले से 50 पाव विदेशी मदिरा बरामद की गई फरार चालक के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,जप्त सामग्री एवं वाहन का मूल्य लगभग 70000 रुपये है । आज की कार्यवाही में  आबकारी  उपनिरीक...

गौशाला का भूमिपूजन, शुरु होगा गुरूकुल आश्रम, अस्पताल और वृद्धाश्रम

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेशनल वॉलंटियर भाजपा एवं इंडियन पुलिस महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में जिले के पुंजापुरा के पास स्थित केवटिया पानी में गौशाला का भूमिपूजन राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौ प्रकोष्ठ एवं इंडियन पुलिस महासंघ के रेंज कमाण्डर उज्जैन संभाग दशरथ जाट के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सर्वप्रथम भगवती जी महाराज ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन कराया।  तत्पश्चात अतिथि जाट व मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेशनल वॉलंटियर भाजपा राष्ट्रीय सचिव मोना किन्नर, किन्नर प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी उप्र सिंदूर किन्नर बाबा, श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर जुना अखाडा गायत्रीनंद गिरी राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेशाध्यक्ष झारखण्ड महंत कालकानंदगिरी, किन्नर प्रकोष्ठ राष्ट्रीय प्रभारी नीतिन किन्नर गुरू माँ मंगलामुखी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हरियाणा ममता भारद्वाज, हिन्दू देवप्रकाश शुक्ला, धर्मेन्द्र कर्मा तहसील कमाण्डर उदयनगर आदि का भगवा दुपट्टा ओढाकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।  उक्त गौशाला का लगभग छह माह में शुरू होगा। जिसमें गौशाला के साथ गुरूकु...

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम कर विद्यार्थियों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां

Image
  जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास भारत सागर न्यूज/देवास/29 अक्‍टूबर 2025 । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।  इसी कड़ी में जिले के ग्राम जामगोद के शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन, 1098, चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1930 सायबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ छात्र एवं छात्राओं की सहभागिता की। इस दौरान विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलवाई गई।  कार्यक्रम में प्रशासक गीता ठाकुर, शिल्पा गहलोत, वर्कर महिला सशक्तिकरण केंद्र की ऑपरेटर पायल नागर, स्कूल प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष: उज्जैन के नरवर में दो पक्षों के बीच सड़क पर लात-घूंसे, वीडियो वायरल, SP के निर्देश पर 'क्रॉस क्राइम' दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । जमीन का पुराना विवाद उज्जैन जिले के नरवर क्षेत्र में दो परिवारों के बीच सड़क पर खूनी संघर्ष का कारण बन गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और कुर्सियां फेंकी गईं। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ​उज्जैन के नरवर क्षेत्र में रविवार को नरवर चौपाटी के पास जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। ये दोनों पक्ष, नौशाद पटेल और अरबाज, रिश्ते में एक ही परिवार के हैं। वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते और कुर्सियां फेंकते दिख रहे हैं। बीच-बचाव करने आईं नौशाद की मां भी इस दौरान गिर पड़ीं। ​एस पी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इनके बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को नौशाद को अरबाज ने अपने साथियों के साथ रोका, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। एसपी शर्मा ने जानकारी दी कि मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर 'क्रॉस क्राइम' का प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने नरवर थाना प्रभारी बी.एल. मंडलोई को वायरल वीडियो के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस...