शहर कांग्रेस ने मनाई श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
- सरदार पटेल अखंड भारत के प्रणेता, श्रीमती गांधी देश की एकता और अखंडता की प्रतीक भारत सागर न्यूज/देवास। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज देश की दो महान विभूतियों — पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती श्रद्धा एवं सम्मानपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने दोनों नेताओं के योगदान को नमन करते हुए देश की एकता, अखंडता और समर्पण के उनके संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, प्रदीप चौधरी, राजेंद्र मालवीय, भगवान सिंह चावड़ा, ज्ञान सिंह दरबार, गुरुचरण सलूजा, पोप सिंह परिहार, विश्वजीत सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि जहां श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी, वहीं सरदार पटेल ने रियासतों का विलय कर अखंड भारत की नींव रखी। दोनों ही नेताओं का त्याग, समर्पण और दूरदृष्टि भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। नेताओं ने कहा कि ...