Posts

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष किशोर सिंह राजपूत एवं जिला महामंत्री ठाकुर गुणपाल सिंह पवार के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा का भव्य स्वागत किया गया।  कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी व पुष्पमालाओं से जोरदार अभिनंदन हुआ और पूरे आयोजन में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रमुख पदाधिकारी एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  कार्यक्रम में अनूप सिंह जादौन, भारत सिंह पटलावदा, फूल सिंह चावड़ा, भारत सिंह बाडोली, केसर सिंह देवगढ़, विजय सिंह पवार, रूप सिंह अजीजखेड़ी, मेहरबान सिंह चावड़ा, महेंद्र सिंह झाला, गट्टू सिंह पवार, भूपेंद्र सिंह, लाखन देवड़ा, महेंद्र सिंह यादव, अशोक झिनिवाल, धर्मेंद्र चंदेल, सुरेश टिकोदिया,  सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।

विश्वकप विजेता भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की 3 खिलाड़ी देवास पहुंचीं, भव्य स्वागत-सम्मान; कप्तान बोलीं—नेपाल-पाकिस्तान से मुकाबला था सबसे चुनौतीपूर्ण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। विश्वकप विजेता भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की तीन खिलाड़ी आज देवास पहुंचीं, जहां शहरवासियों ने उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया। खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे शहर में उत्साह देखने को मिला। विश्व कप जीतने के बाद भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की तीन सदस्य पहली बार देवास पहुंचीं। उज्जैन रोड स्थित अभिनव टॉकीज से दृष्टिहीन कन्या केंद्र तक खिलाड़ियों को रैली के रूप में ले जाया गया। रास्तेभर लोगों ने फूल-मालाओं और तालियों के साथ टीम का स्वागत किया। दृष्टिहीन कन्या केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और उन्होंने यहां रह रही बालिकाओं से मुलाकात कर उन्हें प्रेरणादायक संदेश भी दिया। टीम की कप्तान सुषमा पटेल ने बताया कि भारत के लिए विश्व कप जीतना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। उन्होंने कहा कि नेपाल और पाकिस्तान जैसी 20 साल पुरानी टीमों के खिलाफ मुकाबले बेहद चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन टीम ने पूरे आत्मविश्वास और मेहनत से भारत को विश्वकप दिलाया। कप्तान ने यह भी बताया कि विश्व कप जीतने के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्र...

पटवारियों ने सेवानिवृत्त पटवारी मोदी का विदाई समारोह में किया भावभीना स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। तहसील देवास में पदस्थ पटवारी अशोक मोदी अपने सकुशल कार्यकाल से सेवानिवृत्त हुए। मोदी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन चाणक्यपुरी स्थित एक निजी गार्डन में किया गया। 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए अशोक मोदी को उनके साथी जिलेभर के पटवारी साथियों ने उनका पुष्पमाला पहनाकर, चुनरी ओढाकर, प्रशस्ति पत्र भेंटकर भावभीना स्वागत कर बधाई दी।  सभी उपस्थित पटवारी साथियों ने मोदी की कर्तव्यनिष्ठा, सरलता और जनता के प्रति संवेदनशील कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। अपनी सेवा अवधि के दौरान मोदी ने देवास जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए।  विदाई समारोह में नगर तहसीलदार सपना शर्मा, राजस्व निरीक्षक लाखनसिंह पुरविया, पटवारी संघ जिलाध्यक्ष मोहनलाल राठौड, तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा, नगर तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा, जगदीश्वर मिश्रा, ओमप्रकाश बिजवा, अजय दायमा, रामप्रसाद मालवीय, रवि वर्मा, निलेश जैन,  बाबूलाल पांचाल, मनोहर बिलावलिया, जयदीप वर्मा, प्रदीप भण्डारी, अमित शर्मा, राकेश परमार सहित वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय शासकीय कर्मचारी,...

पूर्व छात्र सम्मेलन में देशभर से जुटे नवोदय के विद्यार्थी, धोए शिक्षकों के चरण

Image
— देवास अलुमनी एसोसिएशन आफ नवोदय 'दान' के बैनर तले हुआ महाआयोजन — आयोजन में जुटे चंद्रकेशर बांध स्थित देवास जिले के नवोदय विद्यालय के 700 से अधिक पूर्व छात्र—छात्राएं  भारत सागर न्यूज/देवास। एलुमनी एसोसिएशन आफ नवोदय अर्थात दान संस्था ने रविवार 7 दिसंबर को शुभ—लाभ गार्डन राजोदा रोड देवास में एलुमनी मीट का आयोजन किया।आयोजन का नाम रहा- नवोदय : एक कारवां। इसमें नवोदय विद्यालय, चंद्रकेशर बांध, जिला देवास के करीब 700 पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए! साथ ही इसमें पूर्व प्राचार्य, पूर्व शिक्षक व वर्तमान शिक्षकगण शामिल हुए।          आयोजन का शुभारंभ शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ववलन कर तथा हिमालयन एकेडमी व घुंघरू एकेडमी देवास की कथक साधिकाओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ! इसके पश्चात सभी ने नवोदय की प्रार्थना— हमीं नवोदय हों का सामूहिक गान किया! दान की अध्यक्ष स्मिता तापड़िया ने संस्था की स्थापना, एलुमनी मीट के आयोजन के बारे में बताया! सचिव सीए नीरज जैन ने संस्था दान द्वारा विद्यार्थियों को सहायता, कोचिंग, शिक्षण—प्रशिक्षण, सेमिनार, मार्गदर्शन आदि देने के संबंध में ...

कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा की संहिता के तहत जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ---------- - उक्त क्षेत्र में उपरोक्त अवधि में कांच की बोतले, ईटों के टुकड़े, पत्थर एवं एसिड का संग्रहण एवं साथ लेकर चलना वर्जित रहेगा ------------ - कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर आग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलेगा ------------- भारत सागर न्यूज/देवास/08 दिसम्‍बर 2025। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋतुराज सिंह ने जिले के सभी जन साधारण के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 163 की धारा 2023 (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले की संबंधित ग्राम पंचायत/निर्वाचन क्षेत्र/वार्ड की सीमांतर्गत प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक के लिए लागू की है। जारी आदेश में उल्लेख है कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत में रिक्त पदों के लिए उपनिर्वाचन (उत्तरार्द्ध) 2025 की घोषणा की गई है। निर्वाचन की घोषणा होने से जिले के संबंधित निर्वाचन देवास, सोनकच्छ, टोंकखुर्द एवं खातेगांव जनपद पंचायत क्षेत्रों की संबंधित ग्राम पंचायतों जिनमें सरपंच एवं पंच पद रिक्त हैं। आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। विभिन्न स्त्रोत...

महाकाल मंदिर में अव्यवस्थाएं युवक कांग्रेस ने खोला मोर्चा महाकाल मंदिर पर किया प्रदर्शन...

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । महाकाल मंदिर में फैली अव्यवस्थाओं और भेद भाव कों लेकर आज युवक कांग्रेस ने मन्दिर के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान महाकाल मंदिर प्रशासक के नाम ज्ञापन सौंपकर एक महिने का अल्टिमेटम दिया गया। महाकाल मंदिर फैलीं अव्यवस्थाएं और आम लोगों के साथ किये जा रहें भेद भाव कों लेकर आज युवक कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए मन्दिर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोहे के पुल से महाकाल मंदिर तक पैदल मार्च निकाला। जहां नारेबाजी करते हुए महाकाल मंदिर प्रशासक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  नेताओं का कहना था कि उज्जैन वासियों के लिए भस्मारती में अलग से व्यवस्था की जावे और सप्ताह में तीन दिन आम लोगों को गर्भ ग्रह में प्रवेश दिया जाय और दर्शन के नाम पर आम लोगों के साथ हों रहें भेद भाव कों बन्द किया जावे।  इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी और शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अर्पित यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक्सीस कन्ट्रोल हाईवे रोड़ का विरोध 63 गांव के किसान पहुंचे उज्जैन एमपीआरडीसी कार्यालय का घेराव

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । उज्जैन जावरा एक्सीस कन्ट्रोल हाईवे रोड़ के विरोध में आज सैकड़ों किसानों ने उज्जैन में एमपीआरडीसी कार्यालय पर डेरा डालो घेरा डालो आन्दोलन शुरू कर दिया। नाराज़ किसानों का कहना था कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे।  एमपीआरडीसी द्वारा पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से उज्जैन से जावरा तक एक्सीस कन्ट्रोल ग्रीन फील्ड हाईवे रोड़ का निर्माण कराया जा रहा है।इससे 63 गांव के सैकड़ों किसान प्रभावित हो रहें हैं।जिनकी सैकड़ों बीघा जमीन ऱोड निमार्ण में जा रही है। किसान इस हाईवे का विरोध कर रहे हैं। आज फिर उन्होंने उज्जैन में एमपीआरडीसी कार्यालय का घेराव कर दिया।  किसानों की मांग थी कि उन्हें बाजार मूल्य से जमीन अधिग्रहण का मुआवजा दिया जाए और सड़क की ऊंचाई कम की जाये। जिससे उनकी जमीन की वेल्यू बढ़ सकें। नाराज़ किसानों का कहना था कि हम जब तक यहां बैठे रहेंगे जब तक कि हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी। इस मामले में एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक विजय सिंह का कहना था किसानों की मांग का उच्च स्तर से कोई हल निकल सकता है। 

देवास में सड़क हादसा: ड्यूटी जा रहे युवक की मौत, 8 महीने के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  देवास से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक ड्यूटी पर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। युवक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। देवास–भोपाल बायपास पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। हादसा शंकरगढ़ के पास हुआ। मृतक की पहचान सुमित के रूप में हुई है, जो ग्राम थूरिया पानीगांव का रहने वाला था और वर्तमान में देवास के चूना खदान काकड़ क्षेत्र में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था। परिजनों के अनुसार सुमित रात में बाइक से ड्यूटी के लिए निकला था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया।बमौके से गुजर रहे एक राहगीर ने मानवता दिखाते हुए घायल सुमित को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सुमित शादीशुदा था और उसके आठ महीने का एक मासूम बच्चा है। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। ...

श्री दत्त जयंती पर बांगर में ऐतिहासिक महाप्रसाद भंडारा, 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले के बांगर स्थित श्री दत्त पादुका मंदिर में श्री दत्त जयंती के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक महाप्रसाद भंडारे में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पिछले 50 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस भंडारे में इस वर्ष भी देवास, इंदौर, उज्जैन सहित मध्यप्रदेश और प्रदेश के बाहर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। “दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा” के जयघोष के साथ भक्त श्री दत्त भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। सुबह 11 बजे भगवान श्री दत्तात्रेय की आरती के बाद महाप्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारों की सुचारु व्यवस्था की गई थी। मंदिर व्यवस्थापक एवं पुजारी श्री दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि इस भंडारे की तैयारी दो दिन पूर्व से शुरू कर दी गई थी,  जिसमें देवास, इंदौर, उज्जैन सहित आसपास के गांवों के 500 से अधिक दत्त सेवा मंडल के सेवकों ने व्यवस्थाएं संभालीं। अनुशासन, स्वच्छता और सेवा भाव के साथ लगभग 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। चार बीघा क्षेत्र में टेंट और छह बीघा खेत में वाहन पार्किंग ...

दुर्घटनाओं से जा रही कीमती जानें, एसपी पुनीत गहलोत की भावुक अपील—नियमों का करें पालन 🚦

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और उनमें जा रही बेशकीमती जानों को लेकर पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित वाहन चलाने की भावुक अपील की। देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने कहा कि लापरवाही, तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इन दुर्घटनाओं में कई परिवार अपने अपनों को खो रहे हैं, जो समाज के लिए बेहद पीड़ादायक है। एसपी गहलोद ने वाहन चालकों से अपील की कि हेलमेट, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और निर्धारित गति सीमा का पालन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की सख्ती के साथ-साथ नागरिकों की जिम्मेदारी भी उतनी ही जरूरी है। यदि लोग स्वयं सतर्क होंगे, तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। एसपी ने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि जोश में होश न खोएं और सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी आदत बनाएं, क्योंकि एक छोटी सी गलती जीवन भर का दर्द दे सकती है।

भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम में देवास, इंदौर, उज्जैन के पदाधिकारी हुए शामिल

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के सदस्यों ने परिवार सहित भारतरत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की। अंबेडकरजी के अधूरे मिशन को पूर्ण करने की शपथ ली।  इन्दौर के गीता भवन चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल भारतरत्न डॉ. अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. सूर्यदेव जयसिंह, इंजी. नमेश भोंडेकर प्रांतीय कोषाध्यक्ष मौजूद रहे। इन्दौर, देवास, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर सहित समस्त मध्यप्रदेश में संगठन के संजय खरात अध्यक्ष जिला इन्दौर,  जगदीश अस्ताया वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्दौर, टोडरसिंह परते अध्यक्ष जिला देवास, रणजीत परमार उज्जैन एवं संगठन के अन्य सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित कर बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह जानकारी जगदीश एस अस्ताया ने दी।

अ.भा. वाल्मीकि महापंचायत में अमर रांगवे शहर अध्यक्ष बने

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी मध्यप्रदेश राहुल निंधाने रतलाम के अनुमोदन पर तथा चौधरी सुरेन्द्र कुमार लोहट, संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत नई दिल्ली की अनुमति एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसेवक कटारे ग्वालियर एवं  नवीन पारछे वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शाजापुर की अनुशंसा पर अनिल कराड़े प्रदेशअध्यक्ष राजगढ़ ब्यावरा द्वारा अमर रांगवे पिता आनंद रांगवे को अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत में देवास शहर अध्यक्ष नियुक्त किया है। उम्मीद है कि रांगवे संगठन की नियमावली को ध्यान में रखते हुए कौम हित में काम करेंगे तथा मध्य प्रदेश में राहुल निंधाने से चर्चा करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे।  इस अवसर पर सचिन आदिवाल, जितेन्द्र फ़तरोड़, महेंद्र घारु, पिंटू बंजारे, शंकर सांगते, कुंदन मेहरा सहित वाल्मीकी समाजजनो, इष्टमित्रो ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

बीटीएसएस ने शौर्य दिवस पर आयोजित किया कारसेवकों व कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह

Image
- कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए लिया संकल्प भारत सागर न्यूज/देवास। 6 दिसंबर शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी दिन अयोध्या में कार सेवकों ने बाबरी ढांचे को ध्वस्त कर राम मंदिर की नींव रखी थी। शनिवार को शहर में भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा कारसेवकों व कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बीटीएसएस के राष्ट्रीय मंत्री निर्माण सोलंकी, कारसेवक विष्णु वर्मा, बीटीएसएस प्रदेश संयोजक मनोज जोशी, बीटीएसएस जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर और तिब्बत के फुनछोग छेरिग जी शामिल हुए।  अतिथियों का सम्मान संघ के विनोद जैन, भूपेंद्र ठाकुर, जयदेव वर्मा के साथ बीटीएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा दुप्पटा पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में संघ में दो नियुक्तियों की घोषणा भी की गई जिसमें राष्ट्रीय कवि जगदीश सेन को प्रांत मंत्री एवं जयदेव जी वर्मा को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया। वक्ता के रूप में कारसेवक विष्णु जी वर्मा ने 1990 और 1992 की कारसेवा के बारे में बताया जिसमें 1990 की कार...

प्रांतीय अध्यक्ष श्रेयांश तिवारी आयें गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने किया स्वागत समाज कों संगठित करने का निर्णय

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष श्रेयांश तिवारी आज उज्जैन आयें। इस दौरान स्थानीय समाजजनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।  अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज युवा विंग का प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद श्रेयांश तिवारी आज पहली बार उज्जैन आयें। इस दौरान गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की तीनों इकाईया सिंहपुरी, कार्तिक चौक एवं फ्रीगंज द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।  इस मौके पर बैठक आयोजित की गईं जिसमें अजाक्स संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सन्तोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए समाज के युवाओं को संगठित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पार्षद पंडित अर्पित दुबे एवं अमर डब्बावाला सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। वहीं बैठक के बाद नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष श्रेयांश तिवारी ने बातचीत में कहा कि सबको साथ लेकर जल्दी ही प्रदेश इकाई का गठन किया जायेगा।

12 को मनेगी हनुमान अष्टमी मन्दिरो में होंगे धार्मिक आयोजन बाल हनुमान मंदिर में होंगा भंडारा

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । इस बार भी शहर में हनुमान अष्टमी का पर्व घूम घाम के साथ मनाया जायेगा। इस मौके पर हनुमान मंदिरों में कई धार्मिक आयोजन और भण्डारे होंगे। बता दें कि हनुमान अष्टमी का पर्व पूरे देश में सिर्फ उज्जैन में ही मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान शहर में वास करते हैं। इसी के चलते हर वर्ष हनुमान अष्टमी मनायी जाती है। इस बार भी 12 दिसंबर को यह पर्व पूरे उत्साह और धार्मिक परंपरा अनुसार मनाया जायेगा। इस दौरान हनुमान मंदिरों में कई धार्मिक आयोजन होंगे।  महाकाल मंदिर परिसर में स्थित बाल हनुमान मंदिर में नो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे और हनुमान अष्टमी पर भगवान का आकर्षक श्रृंगार होगा और शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।