नागदा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन आरोपी का जुलूस निकाला — टुटियाखेड़ी पत्नी हत्या कांड का खुलासा
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । नागदा (उज्जैन) के ग्राम टुटियाखेड़ी में पत्नी की निर्मम हत्या के मामले में नागदा पुलिस ने तेज़ और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी बापूसिंह पिता रूपसिंह राजपूत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना नागदा में दर्ज इस सनसनीखेज केस में पुलिस ने 09 जनवरी 2026 को आरोपी की निशादेही पर उसके घर से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा अन्य वस्तु जप्त की गई बरामद कर पंचों की मौजूदगी में विधिवत जप्ती की। इसके बाद घटनास्थल का तस्दीक पंचनामा तैयार किया गया, जिससे वारदात की कड़ियां और मजबूत हो गईं। आरोपी को सीएच नागदा में मेडिकल परीक्षण के बाद माननीय न्यायालय नागदा में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन का पुलिस रिमांड दिया गया। रिमांड पूर्ण होने के बाद आरोपी को थाना नागदा की हवालात में बंद कर दिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई से नागदा पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराध चाहे कितना भी संगीन हो, कानून के शिकंजे से कोई नहीं बच सकता। मामले की आगे की विवेचना जारी है।