Posts

नागदा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन आरोपी का जुलूस निकाला — टुटियाखेड़ी पत्नी हत्या कांड का खुलासा

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । नागदा (उज्जैन) के ग्राम टुटियाखेड़ी में पत्नी की निर्मम हत्या के मामले में नागदा पुलिस ने तेज़ और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी बापूसिंह पिता रूपसिंह राजपूत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना नागदा में दर्ज इस सनसनीखेज केस में पुलिस ने 09 जनवरी 2026 को आरोपी की निशादेही पर उसके घर से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा अन्य वस्तु जप्त की गई बरामद कर पंचों की मौजूदगी में विधिवत जप्ती की। इसके बाद घटनास्थल का तस्दीक पंचनामा तैयार किया गया, जिससे वारदात की कड़ियां और मजबूत हो गईं। आरोपी को सीएच नागदा में मेडिकल परीक्षण के बाद माननीय न्यायालय नागदा में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन का पुलिस रिमांड दिया गया। रिमांड पूर्ण होने के बाद आरोपी को थाना नागदा की हवालात में बंद कर दिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई से नागदा पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराध चाहे कितना भी संगीन हो, कानून के शिकंजे से कोई नहीं बच सकता। मामले की आगे की विवेचना जारी है।

इंदौर में निकलने वाली न्याय यात्रा को लेकर प्रभारी दत्त की उपस्थिति में हुई कांग्रेस जनों की बैठक

Image
- अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे इंदौर भारत सागर न्यूज/देवास। 11 जनवरी को इंदौर में निकलने वाली न्याय यात्रा को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त सदाशिव यादव अजीत सिंह की उपस्थिति में एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में विगत दिनों इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई 20 मौतों को लेकर निकलने वाली न्याय यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया।  इस अवसर पर संजय दत्त ने कहा कि देवास इंदौर के सबसे करीब है मेरा आप सब साथीयो से अनुरोध है कि देवास से अधिक से अधिक साथी इंदौर पहुंचे एवं न्याय यात्रा में भाग ले इसी के साथ दत्त ने कहा कि भाजपा सरकार मौतों का आंकडां छुपा रही है वहीं मृत्यु को अन्यत्र बीमारी से बता रही है जबकि सारी रिपोर्ट यह बता रही है की मौत दूषित पानी पीने से हुई है।  वहीं सरकार के मंत्री अप शब्दों का उपयोग करते हुए अपनी बात कह रहे हैं जो की निंदनीय है । इन सबको लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देश पर न्याय यात्रा निकली जा रही...

12 जनवरी वृहद हिंदू सम्मेलन कार्यालय का शुभारंभ किया, आज शाम पीले चावल से आमंत्रण

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सुभाष बस्ती वासियों द्वारा आगामी 12 जनवरी को एक वृहद हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर गुरुवार को जवाहर मार्ग, किरण टॉकीज के सामने सम्मेलन कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय उद्घाटन अवसर पर महंत जयनारायण दास एवं हिंदू जागरण मंच के प्रदेश पदाधिकारी भेरूलाल टाक द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं आरती कर हिंदू सम्मेलन का विधिवत शंखनाद किया गया। आयोजन में संयोजक योगेश जोनवाल ने उपस्थित बस्तीवासियों को संबोधित करते हुए सामाजिक समरसता से ओतप्रोत हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। आयोजन की महिला संयोजक श्रीमती वर्षा मेहता को नियुक्त किया गया, जबकि अशोक कुमार जी सोनी को कार्यालय प्रभारी बनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों का परिचय अंकित पोरवाल ने कराया तथा संचालन रूपम सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महंत जयनारायण दास का स्वागत केसरिया दुपट्टा एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के भेरूलाल टाक, कैलाशचंद्र भनोपिया, गौरव वर्मा, हार्दिक सिंह बेस, निलेश...

सर्वब्राम्हण समाज दो दिवसीय धार्मिक व पारिवारिक यात्रा पर रवाना हुए।

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा । सर्व ब्राह्मण समाज की दो दिवसीय धार्मिक व पर्यटन यात्रा पर विश्वकर्मा मन्दिर से भगवान हनुमानजी की महाआरती के पश्चात् शाम 4.30 बजे रवाना हुई। समाज के पुरूषोत्तम सारस्वत ने बताया कि समाज द्वारा नववर्ष के पावन अवसर पर गुरूवार को लक्झरी बस द्वारा पोईचा के लिये रवाना हुए।  यात्रा में पोईचा एवं आसपास के दर्शनीय स्थानो का भ्रमण किया जायेगा, रात्रि विश्राम पोईचा में रहेगा। वहां पर स्वामीनारायण मंदिर,  जंगल सफारी का आनंद लिया जायेगा। दिनांक 10 जनवरी को स्टेच्यू ऑफ युनिटी, जंगल सफारी, नर्मदा के बांध की यात्रा के साथ यात्रा का समापन होगा।  यात्रा में कार्यक्रम संयोजक रोहित व्यास, संरक्षक गुलजारीलाल त्रिवेदी, समाज अध्यक्ष आनंद दीक्षित, सुरेश उपाध्याय, दीपक रावल, पुरूषोत्तम पुरोहित, राकेश शर्मा, प्रहलाद शर्मा, मुरलीमनोहर पाराशर, अर्जुन पंडित, राधा वल्लभ व्यास, महेन्द्र जोशी, राजेन्द्र शर्मा, आलोक नागर, अग्निवेश पाण्डेय, रामजी त्रिपाठी, मनीष व्यास, सुनील त्रिवेदी, विजय प्रकाश मेहता, सीमा सारस्वत, माया शर्मा, लता शर्मा रवाना हुए।

देवास के बालाजी नगर में श्वान के हमले से दहशत, बच्चे पर हमला होने से क्षेत्र में आक्रोश

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के बालाजी नगर क्षेत्र में श्वान के हमले से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इलाके में घूम रहे एक श्वान ने एक बच्चे पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।  घटना के बाद बच्चे के परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। परिजनों का आरोप है कि उक्त श्वान पहले भी कई लोगों को काट चुका है, इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।  मामले को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद की स्थिति भी बन गई। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

राजोदा जेल चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा, युवती की मौके पर मौत

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास बायपास रोड पर राजोदा जेल चौराहे के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। मृतक की पहचान करीना चौहान, पिता राहुल चौहान, निवासी मोरुखेड़ी के रूप में हुई है।  करीना अपने दादा सीताराम चौहान के साथ देवास से बाइक की सर्विसिंग कराकर घर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजोदा जेल के पास डंपर ने पहले एक मारुति कार को ओवरटेक किया और इसके बाद तेज गति में पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े, इस दौरान करीना डंपर की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीताराम चौहान डंपर के नीचे फंस गए।  आसपास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर तत्काल एमजी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर...

देवास: अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान वॉशिंग सेंटर संचालक ने पेट्रोल डालकर दी आत्मदाह की धमकी, निगम की कार्रवाई रुकी

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान गुरुवार को एबी रोड पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक वॉशिंग सेंटर संचालक ने कार्रवाई के विरोध में खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आत्मदाह की धमकी दे दी। घटना एबी रोड स्थित वॉशिंग सेंटर की है, जहां निगम की टीम ओटला हटाने पहुंची थी।  वॉशिंग सेंटर संचालक शाकिर शेख ने निगम कर्मचारियों पर लगातार दबाव बनाने और एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल छिड़क लिया। उनका कहना था कि वे सड़क किनारे अपनी दुकान के सामने काम करते हैं, जबकि आसपास मौजूद अन्य अतिक्रमणों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।  शेख ने यह भी दावा किया कि उनकी दुकान निजी जमीन पर है और वे नियमों के तहत नेट लगाकर वॉशिंग का कार्य करते हैं, जिसके लिए चैंबर भी बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई एक भाजपा नेता की शिकायत पर की जा रही है और प्रशासन से समान कार्रवाई की मांग की। स्थिति के बिगड़ने की आशंका को देखते हुए नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की और टीम को वापस लौटना पड़ा। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है, वहीं म...

मकर संक्रांति पर्व पर नागदा पुलिस अलर्ट

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। उज्जैन सहित पूरे जिले भर में पूर्व में घटित चाइनीज मांझे से गला कटने की गंभीर दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आगामी मकर संक्रांति पर्व के दौरान संभावित खतरे को रोकने के लिए नागदा पुलिस पूर्णतः सतर्क मोड पर है। पतंगबाजी के उत्साह में आमजन की सुरक्षा से कोई समझौता न हो, इसी उद्देश्य से क्षेत्र में चीनी मांझे (चाइनीस डोर) की बिक्री एवं खरीदी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। नागदा पुलिस द्वारा लगातार दुकानों की चेकिंग ।की जा रही है तथा सभी दुकानदारों को स्पष्ट और सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे किसी भी स्थिति में चीनी मांझे की बिक्री न करें। यह मांझा न केवल अवैध है, बल्कि जानलेवा भी है। इसके उपयोग से राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों, बच्चों और पक्षियों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। इसकी खरीदी बिक्री करने  वाला व्यक्ति कानूनन अपराध का भागीदार माना जाएगा, जिसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नागदा पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे पर्व को सुरक्षित, जिम्मेदार और मानवीय तरीके से मनाएं।  दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ न करें। आपको भी ...

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश‌ व्याप्त बजरंग सेना ने जलाया

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज बजरंग सेना ने प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।  आज उज्जैन में भी बजरंग सेना के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।इस दौरान टावर चौक पर नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनूस के पुतले की जूते चप्पलो से पिटाई करते हुए पुतला जलाया।  नाराज़ कार्यकताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ आपरेशन सिंदूर की तरह कार्यवाही किये जाने की मांग की।

दो दिवसीय ‘’उस्‍ताद रजब अली – अमानत अली खाँ’’ स्‍मरण संगीत समारोह का शुभारंभ हुआ

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । संस्‍कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम, देवास के सहयोग से आयोजित ‘’उस्‍ताद रजब अली – अमानत अली खाँ’’ स्‍मरण संगीत समारोह का शुभारंभ हुआ। मल्‍हार स्‍मृति मंदिर, देवास में आयोजित इस समारोह में पहले दिन तीन संगीत सभाएं सजीं,  जिनमें पहली प्रशांत मोघे, इंदौर द्वारा गायन, दूसरी सुश्री रुचा बेडेकर, उज्‍जैन का सरोद वादन एवं सुश्री आस्‍था गोस्‍वामी, वृंदावन का गायन हुआ। समारोह का शुभारंभ महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं परियोजना अधिकारी सुश्री स्मिता रावल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। पहली प्रशांत मोघे, इंदौर द्वारा गायन की दी गई।  उनके साथ तबले पर राहुल बेने, हारमोनियम पर दीपक खसरावल और तानपुरे पर पियूष भट्ट ने संगत दी।  दूसरी प्रस्‍तुति सुश्री रुचा बेडेकर ने दी। उनके साथ तबले पर रामेंद्र सिंह सोलंकी ने संगत दी। पहले दिन की अंतिम प्रस्‍तुति वृंदावन की सुमधुर गायिका सुश्री आस्‍था गोस्‍वामी के गायन की रही। उनके साथ तबले पर हितेन्‍द्र दीक्षित और हारमोनियम पर दीपक खसरावल ने संगत दी। आयोजन के दूसरे दिन 9 जनवरी को सर्वप्रथम सुश्री वर्षा बंसीवाल, इंदौ...

अवैध मेडिकल वेस्ट निस्तारण पर सख्त रुख, कई अस्पतालों पर भारी जुर्माना

Image
- निगम के स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष बैस ने दी चेतावनी उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में मेडिकल वेस्ट के अनुचित निस्तारण को लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सभी छोटे एवं बड़े क्लिनिकों और अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना मेडिकल वेस्ट केवल इंसीनरेटर से आने वाली अधिकृत गाड़ी में ही डालें।  यदि कोई क्लिनिक या अस्पताल सामान्य कचरा गाड़ी में मेडिकल वेस्ट डालते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मेंद्र सिंह बैस ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों की अनदेखी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  शहर के सभी हॉस्पिटल एवं क्लिनिक संचालकों द्वारा यदि नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधायक गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन में निगम आयुक्त दिलीप कुमार एवं महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के निर्देशन में निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रवि कृष्ण गोयनार एवं एसआई शंकर सांग...

खजुरिया बीना में नर्मदा पेयजल योजना का शुभारंभ, विधायक मनोज चौधरी बोले—किसानों व आमजन के लिए विकास की नई राह

Image
- क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत खजुरिया बीना में नर्मदा पेयजल के शुभारंभ अवसर पर बोले की यह नर्मदा पेयजल व सिंचाई योजनाएं आने वाले समय में क्षेत्र के किसानों व आमजन के लिए काफी विकास का कार्य करेगी भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपीपल्या। क्षेत्रीय विधायक मनोज  चौधरी के मुख्य आतिथ्य में व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष पाटीदार  की  अध्यक्षता में व सरपंच दिनेश पाटीदार नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सैधव वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल शर्मा विधानसभा प्रभारी बापूलाल धौसरिया नगर मंडल महामंत्री रमेश संदूकलिया जनपद सदस्य समेत अतिथियों की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ।  आयोजन में स्वागत भाषण कन्हैया लाल पाटीदार ने व संचालन भरत पाटीदार ने व आभार शांतीलाल पांचाल ने किया। आयोजन में क्षेत्रीय विधायक मनोज जी चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत खजुरिया बीना में जो आज नर्मदा पेयजल योजना के अंतर्गत टंकी से नलों में पानी का शुभारंभ हो रहा है  ये अवसर निश्चित आने वाले समय में खजुरिया बीना के आमजन व ग्राम वासियों के लिए पीने के पानी की समस्या का...

भाजपा ने स्कूल बंद किए, कांग्रेस ने भविष्य बनाया टाटपट्टी बयान पर पलटवार, भाजपा बताए क्षेत्र में एक भी नया स्कूल खोला हो?

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सांदीपनी स्कूल भवन उद्घाटन पर कांग्रेस शासन में छात्र टाटपट्टी के मोहताज होने के आरोपों का खंडन करते हुए पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि स्वयं माननीय मुख्यमंत्री भी कांग्रेस शासन में स्थापित स्कूलों और कॉलेजों में पढ़े होंगे। कांग्रेस सरकारों ने हमेशा शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी शिक्षा मिशन लागू किया, जिसके माध्यम से न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में शिक्षा का व्यापक नेटवर्क स्थापित किया गया। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सब पढ़े, सब बढ़े और बालिका पढ़ेगी, देश बढ़ेगा जैसे अभियानों के तहत आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों का निर्माण कराया गया, जिससे हर वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा का समान अवसर मिल सका है। पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान मध्यप्रदेश में लगभग 1 लाख 20 हजार सरकारी स्कूल संचालित होते थे, जबकि वर्तमान में यह संख्या घटकर 94...