Posts

प्रशासनिक लापरवाही का घातक परिणाम, 17 जानें गईं

Image
- जिम्मेदारी से भागते मंत्री विजयवर्गीय के विरोध में युवक कांग्रेस का घण्टा बजाकर उग्र प्रदर्शन व मंत्री विजयवर्गीय का पुतला दहन भारत सागर न्यूज/नागदा । इन्दौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल वितरण से 17 निर्दाेष लोगों की मौते व सैकडों लोगो का बीमार होना कोई हादसा नहीं, बल्कि भाजपा शासित नगर निगम और प्रशासन की घोर लापरवाही का घातक परिणाम है। इस दिल दहला देने वाली त्रासदी पर जिम्मेदारी लेने के बजाय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अमर्यादित और असंवेदनशील बयान दिए जाने से जनाक्रोश भड़क उठा। इसी आक्रोश के तहत युवक कांग्रेस कमेटी नागदा-खाचरौद ने आज उग्र प्रदर्शन करते हुए मंत्री का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घण्टा बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया और भाजपा सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए। जब आक्रोशित कार्यकर्ता पुतला दहन कर रहे थे, तब पुलिस प्रशासन द्वारा पुतला छीनने का प्रयास किया गया, किंतु युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रशासन को चकमा देते हुए पुतला दहन कर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। युकां नेताओं ने कहा क...

तिल चौथ का पर्व मनाया गणेश मंदिर में हुये धार्मिक आयोजन सिद्ध विनायक मंदिर में लगाया भोग

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। आज शहर में तिल चौथ का पर्व धार्मिक परम्परा अनुसार मनाया गया। इस मौके पर महाकाल मंदिर प्रांगण में स्थित श्री सिद्ध विनायक मंदिर में भगवान को तिल्ली से निर्मित मिठाइयों से 56 भोग लगाकर महाआरती की गई । घर्म नगरी उज्जैनी में आज तिल चौथ का पर्व धार्मिक रिती रिवाज और उत्साह के साथ मनाया गया।  इस मौके पर शहर के विभिन्न गणेश मंदिरों में विभिन्न घामिक अनुष्ठान हुये। महाकाल मंदिर प्रांगण में स्थित सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में भी तिल चौथ के अवसर पर भगवान को तिल्ली से निर्मित मिठाईयों से 56 भोग लगा कर महा आरती की गई और गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया गया।  इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भतीजे एवं समाज सेवी अभय यादव और उनकी पत्नी ने भगवान की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। सिद्ध विनायक गणेश मंदिर के पुजारी नन्नू गुरु ने बताया कि आज के दिन का बड़ा महत्व है। इस दिन महिलाएं घर की सुख समृद्धि के लिए उपवास रखती है और चांद की पूजा करने के बाद उपवास खोलती है।

मंदिर व रहवासी क्षेत्र के पास शराब दुकान बंद किए जाने को लेकर दिया आवेदन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के उज्जैन रोड क्षेत्र में मंदिर के समीप एवं रहवासी इलाके में संचालित शराब दुकानों को लेकर नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। दुष्यंत पांचाल ने अन्य लोगो के साथ कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जिलाधीश के नाम लिखित आवेदन सौंपकर शराब की दुकानों को शासन के नियमानुसार स्थानांतरित करने की मांग की गई है।  आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उज्जैन रोड स्थित नगर निगम कॉलोनी में शिव मंदिर के समीप कुछ महीनों से एक शराब की दुकान संचालित की जा रही है,लाइसेंसी राजा चौधरी जबकि शासन के नियमों के अनुसार शराब की दुकान मंदिरों से दूर होना चाहिए।  मंदिर में प्रतिदिन बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं आम नागरिकों का आवागमन रहता है, जिससे क्षेत्र का सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही उज्जैन रोड पर ही लाइसेंसी विकास दायमा के नाम से स्वीकृत शराब दुकान का स्थान उत्तम नगर बताया गया है, लेकिन दुकान कई वर्षों से इटावा केसर होटल के पास संचालित हो रही है, जो कि पूर्णतः रहवासी क्षेत्र में आता है।  स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां प्रतिदिन शराब के नशे में झगड़े ...

देवास में तेंदुआ मौत मामला: ग्रामीणों ने कलेक्टर से निष्पक्ष जांच की उठाई मांग देवास।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले में तेंदुए की मौत से जुड़े मामले में नया मोड़ सामने आया है। पालनगर क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, 2 जनवरी 2025 को खेतों में फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए तारों की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई थी। लेकिन घटना के दो दिन बाद कुछ लोगों द्वारा उनके घरों पर हमला किया गया और उन पर जानबूझकर तेंदुआ मारने के आरोप लगाए गए। आवेदनकर्ताओं का कहना है कि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो उनके दावे का प्रमाण है। इसके बावजूद वन विभाग द्वारा किसानों को ही दोषी ठहराया जा रहा है, जो अनुचित है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि— 1. मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। 2. तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जाए। 3. पूरी सच्चाई जनता के सामने लाई जाए। 4. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या किसानों को न्याय मिलेगा या सच्चाई आरोपों के बीच दबकर रह जाएगी।

“राम मंदिर के सामने शराब दुकान! नियमों पर उठे सवाल”

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/उज्जैन रोड। देवास के उज्जैन रोड स्थित राम मंदिर के पास संचालित शराब दुकान को लेकर स्थानीय नागरिकों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। लोगों ने इस संबंध में कलेक्टर महोदय, देवास को लिखित आवेदन सौंपकर शराब दुकान को हटाने की मांग की है। आवेदन में नागरिकों ने बताया कि नियमों के अनुसार धार्मिक स्थलों के आसपास शराब दुकान संचालित नहीं की जानी चाहिए, इसके बावजूद उज्जैन रोड स्थित राम मंदिर के ठीक सामने शराब दुकान चलाई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कारण— 🔸धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। 🔸क्षेत्र का माहौल लगातार बिगड़ रहा है।  🔸शराब के नशे में लोग सड़क पर झगड़े करते हैं। 🔸महिलाओं और राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने बताया कि यह क्षेत्र धार्मिक एवं आवासीय क्षेत्र है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में शराब दुकान का संचालन अनुचित है। आवेदन में मांग की गई है कि शराब दुकान को तत्काल यहां से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और धार्मिक वातावरण बना रह सके। अ...

देवास: बीमार पत्नी को ठेले पर ले जाने को मजबूर हुआ पति, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास शहर में स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर करती एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। एबी रोड क्षेत्र में एक मजबूर पति अपनी बीमार पत्नी को हाथ ठेले पर लिटाकर जिला अस्पताल से घर ले जाता नजर आया। पीड़ित पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी को एम्बुलेंस से घर ले जाना चाहता था, लेकिन उससे पैसे मांगे गए। उसके पास भुगतान करने के लिए कोई राशि नहीं थी। यह बताते समय उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े। जानकारी के अनुसार, महिला को लकवा मार चुका है। परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में न तो महिला को भर्ती किया गया और न ही कोई विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई। केवल दवाइयां देकर उसे घर भेज दिया गया, जिसके बाद पति को मजबूरी में ठेले का सहारा लेना पड़ा। घटना के दौरान देवास निवासी सुमेर सिंह ठाकुर ने मानवता का परिचय देते हुए पीड़ित परिवार को ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की और आगे सहयोग के लिए अपना संपर्क नंबर भी दिया। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं और उनके दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब सरकार बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के दावे करती है, तो फिर एक गरीब व्यक्ति अपनी बीमार पत्...

बीएसएनएल ठेकेदार की बड़ी लापरवाही से किसान की मौत, बिना बैरिकेड खोदे गड्ढे बने जानलेवा…!

Image
भारत सागर न्यूज/उन्हेल/संजय शर्मा । नागदा के उन्हेल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसएनल द्वारा खोदी जा रही पाइप लाइन को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है जिसमें खाचरोद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागझिरी के किसान रमेश पिता घासी जिनकी उम्र लगभग 50 की थी बीएसएनल द्वारा निचले कुछ दिनों से पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था और बिना कोई सुरक्षा व बेरीकेट के लाइन बिछाई जा भी रही थी।  जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ठेकेदार को भी दी परन्तु ठेकेदार पर उसका कोई असर नहीं हुआ नतीजा एक गरीब किसान रमेश को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा दरअसल रमेश अपने साले और अन्य एक व्यक्ति के साथ अपनी मटर की फसल उन्हेल मंडी में बेचकर आया था और उसको करीब सात बज गए थे और अंधेरा भी हो गया था और जैसे ही वह अपने गांव नागझिरी पहुंचा तो बिना किसी बेरीकेट व बिना किसी सुरक्षा के खोदे गए गड्ढे में अपनी बाइक समेत जा गिर गए और गंभीर रूप से घायल हुए किसान को गांव वालों की मदत् से नागदा के जन सेवा अस्पताल ले जाया गया।  परन्तु हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जनसेवा से उज्जैन रेफर कर दिया परन्तु रस्ते में ही रमेश ने दम तोड़ दिय...

भोपाल में क्रिकेट का अनोखा अंदाज़ ! धोती-कुर्ता में खिलाड़ी, संस्कृत में कमेंट्री

Image
भारत सागर न्यूज/भोपाल। मध्य प्रदेश 🏏 क्रिकेट का अनोखा अंदाज़ भोपाल में देखने को मिला परशुराम कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित महर्षि मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट में एक अनोखा मैच खेला गया। 👕 खिलाड़ी मैदान में उतरे धोती–कुर्ता पहनकर, और🎙️ मैच की कमेंट्री संस्कृत भाषा में की गई। 📜 भारतीय संस्कृति और खेल का यह अनूठा संगम दर्शकों को खूब भाया। 👏 इस पहल का उद्देश्य संस्कृति, संस्कार और खेल को एक साथ जोड़ना बताया गया।

🚨देवास अलर्ट: विधायक गायत्री राजे पंवार की मौजूदगी में जल आपूर्ति पर अहम समीक्षा..!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  जल संकट के बाद देवास अलर्ट मोड पर दूषित पानी की शिकायतों के बाद अब देवास प्रशासन पूरी तरह एक्टिव हो गया है। 📍 विधायक गायत्री राजे पंवार की मौजूदगी में जल आपूर्ति और स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 💧 बैठक में साफ निर्देश— 👉 पानी की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं 👉 हर क्षेत्र में नियमित जांच होगी 🧪 पानी की शुद्धता जांचने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो सैंपल लेकर लैब में जांच करेंगी। 🚰 जल आपूर्ति व्यवस्था, 🗑️ स्वच्छता और ⚠️ स्वास्थ्य सुरक्षा— तीनों पर प्रशासन की पैनी नजर। 📢 प्रशासन का संदेश साफ है— लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। 📹 देवास अलर्ट मोड की पूरी जानकारी देखिए इस वीडियो में 📌 अपडेट के लिए जुड़े रहें।

हरिराम रलोती की पुण्यतिथि मनाई

Image
  भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। सामाजिक कार्यकर्ता जुगल रलोती के नेतृत्व में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हरिराम रलोती की पुण्यतिथि विधायक मनोज चौधरी के मुख्य अतिथिय में शासकीय सिविल अस्पताल में मनाई।  मरीजों को फल-बिस्कुट बांटे। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष गोठी, नगर महामंत्री रमेश संदुकलिया, प्रवीण सक्सेना, कृपाल सिंह सेंधव, राजकिशोर जयशवाल मौजूद थे।

पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या, कैलोद गांव में पिता–पुत्र ने लाठी-डंडों से किया हमला

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले के बरोठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैलोद में पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग की जान चली गई। जानकारी के अनुसार विवाद के दौरान आरोपियों ने लाठी-डंडों से बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजन घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। मामले में पुलिस ने पिता–पुत्र के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बरोठा थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश एवं मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों और पुरानी रंजिश से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अंग्रेज़ी नववर्ष पर देवास पुलिस अलर्ट, हुड़दंग और नशाखोरी पर रहेगी सख़्त नजर

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। अंग्रेज़ी नववर्ष के जश्न को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए देवास पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक स्वयं सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रमुख चौराहों, होटल, ढाबों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि हुड़दंग, नशाखोरी, तेज रफ्तार वाहन चलाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी। देवास पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नया साल जिम्मेदारी और शांति के साथ मनाएं, नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस का कहना है कि आम नागरिकों की सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जज्बे को सलाम! बर्फबारी में भी देश की सुरक्षा में डटे जवान

Image
भारत सागर न्यूज/गुलमर्ग/जम्मू-कश्मीर। नए साल के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में सीमा पार से किसी भी संभावित घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर निगरानी और चौकसी बढ़ा दी है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है, वहीं आधुनिक तकनीकी उपकरणों के माध्यम से हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गश्त को तेज कर दिया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। BSF अधिकारियों के अनुसार, नए साल के अवसर पर आतंकियों द्वारा घुसपैठ या किसी भी तरह की नापाक हरकत की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। आम नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता में शामिल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें।

नशे में था पति, गर्भवती पत्नी के लिए देवदूत बनी पुलिस — खुद गाड़ी चलाकर पहुंचाया अस्पताल

Image
भारत सागर न्यूज/मध्यप्रदेश। मानवता और जिम्मेदारी की मिसाल पेश करती एक तस्वीर सामने आई है, जहां कानून का पालन करवाने के साथ-साथ पुलिस ने संवेदनशीलता भी दिखाई। रात करीब 10 बजे चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को रोका। युवक नशे की हालत में था और अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जा रहा था। युवक ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी को तेज दर्द हो रहा है और अस्पताल केवल दो किलोमीटर दूर है। लेकिन पुलिस ने साफ कहा—अगर चालक ने एक बूंद भी शराब पी है, तो उसे गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसी दौरान युवक की पत्नी ने दर्द में पुलिस से मदद की अपील की। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने एक अहम फैसला लिया। युवक को ड्राइविंग सीट से उतारकर पीछे बैठाया गया और एक पुलिसकर्मी स्वयं ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। पुलिसकर्मी ने कहा— “हमारा फर्ज सिर्फ चालान करना नहीं, बल्कि जरूरतमंद की मदद करना भी है।” इसके बाद पुलिस ने सुरक्षित तरीके से गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना न केवल कानून के प्रति सख्ती दिखाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि पुलिस सही मायनों में जनता की रक्षक है। यह मानवता भरा कदम...

नापतौल विभाग में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, पुराने वैध लाइसेंसधारी दर-दर भटकने को मजबूर

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  नापतौल विभाग में इस समय गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिन व्यक्तियों के पास वर्षों से पुराने और पूरी तरह वैध लाइसेंस मौजूद हैं, उन्हें जानबूझकर कार्य नहीं दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, नए लाइसेंस कथित तौर पर रिश्वत लेकर जारी किए जा रहे हैं। यह न केवल नियमों की खुली अनदेखी है, बल्कि लंबे समय से ईमानदारीपूर्वक कार्य कर रहे लाइसेंसधारकों के साथ सीधा अन्याय भी माना जा रहा है। पुराने लाइसेंसधारी काम की मांग को लेकर लगातार विभागीय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आरोप है कि बिना लेन-देन के उनकी फाइलों को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा। इससे कई अनुभवी लोग बेरोजगारी और आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग में एक तय “सेटिंग सिस्टम” के तहत पैसे लेकर नए लोगों को लाइसेंस दिए जा रहे हैं, जबकि पुराने और अनुभवी लाइसेंसधारकों को जानबूझकर दरकिनार किया जा रहा है। यह मामला केवल प्रशासनिक लापरवाही तक सीमित नहीं है, बल्कि विभाग में भ्रष्टाचार को खुला संरक्षण दिए जाने जैसा प्रतीत होता है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों स...

आद्य गौड़ ब्राह्मण समाज का सम्मेलन आयोजित, 1200 युवक-युवती ने दिया परिचय, 100 रिश्ते हुए तय, 300 से अधिक रिश्तों पर चली बात , सम्मेलन में देवास से सैंकड़ों समाजबंधु हुए शामिल

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। आद्य गौड़ ब्राह्मण समाज सेवा न्यास द्वारा राजीव गांधी चौराहा इंदौर स्थित गार्डन परिसर में 24 वें अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन में 100 से अधिक रिश्ते तय हुए व 300 से अधिक रिश्तों पर दोनों पक्षों की बात हुई। मंच से 1200 युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया।  सम्मेलन में 12000 से अधिक समाज बंधु पहुंचे। सम्मेलन के संरक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि देवास से पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा, दिनेश तिवारी, देवास आद्य गोड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, श्याम शर्मा, देवकीनंदन समाधिया, अश्विन शर्मा, चंद्रपाल शर्मा, संजय तिवारी, नारायण तिवारी, सुदामा प्रसाद शर्मा, मंगेश शर्मा, पंकज सारिया, पंकज पंडित, पंकज प्रधान, नरेंद्र शर्मा, मातृशक्ति रजनी शर्मा, रिचा तिवारी सहित सैकड़ो समाज बंधु सम्मेलन में शामिल हुए।  न्यास के परिचय सम्मेलन प्रकोष्ठ के संरक्षक पंडित दिनेश शर्मा, सुरेश शर्मा, संयोजक पंडित ओमप्रकाश शर्मा, आशीष शर्मा एवं भूपेंद्र शर्मा ने बताया अतिथियों ने न्यास से जुड़े 30 रक्तदाताओं युवाओं और मात्र शक्तियों का सम्मान भी किया। जो जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान करते आ रहे ह...