Posts

युवा भगत ब्रिगेड ने दी श्रद्धांजलि, युवाओं से किया राष्ट्र निर्माण का आह्वान

Image
देवास। अमर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर युवा भगत ब्रिगेड द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था पिछले तीन वर्षों से लगातार इस तरह के आयोजन कर युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जागरूकता का संदेश दे रही है। कार्यक्रम के दौरान आयोजक अंकित अमजरिया ने कहा कि “अमर शहीद भगत सिंह केवल एक नाम नहीं, बल्कि युवाशक्ति और अदम्य साहस के प्रतीक हैं। उनका बलिदान यह सिखाता है कि जब युवा अपने सपनों और साहस के साथ आगे बढ़ते हैं, तो इतिहास की धारा बदल जाती है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगत सिंह के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ। इस अवसर पर यात्रा सयाजी द्वार से मुख्य मार्गों से होती हुई गजरा गियर चौराहे तक निकाली गई, जहाँ भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। 

अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई

Image
- एक ईको कार से 03 पेटी देशी मदिरा जप्त,,, - 01 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत दर्ज,,,  भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर महोदय देवास ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित  के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।  जिसमें  दिनांक  26.09.2025 को आबकारी वृत्त सोनकच्छ में मुखबिर सूचना के आधार पर एक ईको कार क्रमांक एम पी 13 जेड वी 8303 में गंधर्वपुरी रोड़ पर 03 पेटी देशी मदिरा प्लेन का परिवहन करते हुए कार चालक मोहन निवासी दुधलाई को गिरफ्तार किया गया तथा चालक के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद् कर विवेचना में लिए गए जप्त सामग्री  एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 411000 रुपये है । आज की कार्यवाही में  आबकारी  उपनिरीक्षक ,प्रेम यादव , आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक  आशीष ,अरविंद जिनवाल ,आशीष,निकिता परमार सैनिक किशोर सिसोदिया ,अनिल चोहान ,अनिल अकोड़िया सम्मिलित रहे,...

नौ दिवसीय भव्य भण्डारे की धूम, हर रात माँ चामुण्डा की आरती से होती है शुरुआत

Image
- 2500 से अधिक भक्त प्रतिदिन कर रहे प्रसादी ग्रहण, समिति की 18 वर्षों से निरंतर सेवा भारत सागर न्यूज/देवास। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर देवास मैय्या रानी सेवा समिति द्वारा विगत 18 वर्षों से लगातार आयोजित किए जा रहे विशाल भण्डारे की सेवा इस वर्ष भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ जारी है। उज्जैन रोड स्थित कालका माता मंदिर के सामने लगने वाला यह भण्डारा श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन गया है। भण्डारे की शुरुआत प्रतिदिन रात्रि 8 बजे माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डा की दिव्य आरती से होती है,  जिसके बाद देर रात तक श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी वितरण चलता है। सुबह और शाम की आरती के साथ चाय की सेवा भी सतत रूप से जारी रहती है। समिति के गज्जू चावरे ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से लेकर अष्टमी तक फलाहारी खिचड़ी, मिक्सचर, खीर, चाय व लड्डू की भव्य प्रसादी श्रद्धालुओं को वितरित की जाती है। नवमी तिथि को विशाल भण्डारे के साथ आयोजन का भव्य समापन होगा।  हर दिन 2500 से अधिक भक्तजन इस सेवा का लाभ ले रहे हैं। इस पुण्य कार्य में समिति के शैलेन्द्र खत्री, देवेन्द्र पंवार, जेवंत शिंदे, शानू चावर...

चंबल का जल स्तर हुआ कम माता के दर्शन करने पहुंचे भक्त अभी भी मंदिर के साइड से बह रहा है जल

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । नागदा सहित पूरे प्रदेश में हुईं बारिश से चंबल का जल स्तर बढ़ गया था और नागदा के चम्बल नदी पर बना माता चम्मुंडा  का मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया था परन्तु विगत कुछ दिनों से बारिश का मौसम थम गया है  और माता के नवरात्र के छठे दिन जल स्तर कम होने की वजह से अब चम्बल तट पर बने चामुंडा मंदिर प्रांगण को साफ सफाई कर भक्तों के दर्शन लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है परंतु मंदिर पास से ही अभी भी पानी तेज गति से बह रहा है और मंदिर समिति द्वारा भक्तों से अपील की जा रही है के पानी के पास ना जाए सावधानी बरते

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पुनः अभिमन्यु अभियान का तीसरा संस्करण जारी किया

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा। नागदा पुलिस द्वारा गरबा पंडाल में जन जागरूकता के लिए सकारात्मक मैसेज दिया ,जो सबकी सुरक्षा के लिए संकल्पित मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पुनः  अभिमन्यु अभियान  का  तीसरा संस्करण जारी किया जिससे जन जागरूकता की जाए ,  जिसमें बताया कि "मैं हूं अभिमन्यु" एक मध्य प्रदेश पुलिस की पहल है, जिसके तहत नवरात्रि के दौरान गरबा पंडालों में युवाओं को महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति और लैंगिक समानता के लिए शपथ दिलाई गई  जो अभियान का उद्देश्य है सभी से साझा किया गया ।  जागरूकता फैलाना: समाज में महिला अपराधों, नशा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और लिंगभेद जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना।  पुरुषों को संवेदनशील बनाना: पुरुषों और लड़कों को महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाना और लैंगिक समानता के लिए सकारात्मक व्यवहार अपनाने हेतु प्रेरित करना।  सुरक्षित माहौल बनाना: समाज में लैंगिक भेदभाव को समाप्त कर महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण तैयार करना। अभियान में उपस्थिति थाना प्रभारी अमृत लाल गवरी ऊर्जा डेस्क प्रभारी ...

नवरात्र का पांचवां दिन माता के पंडालों में भी दिखाई दिया ऑपरेशन सिंदूर का जुनून, पुलिस विभाग ने भी रखी असामाजिक तत्वों पर नजर

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । नागदा में नवरात्र के पांचवे दिन माता के पंडालों में गरीबों की धूम रही और छोटी से लेकर बड़ी बड़ी  महिलाओं ने भी गरबा पंडालों में गरबा खेलने पहुंची इस बार नागदा के किरण टॉकीज चौराहे पर बने माता के पंडाल में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर की अनोखी झलक देखने को मिली जहां साफ देखा जा सकता है  की किस तरह भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तहत धूल चटा दी थी वहीं कोमल धाकड़ मंच के राजेश धाकड़ ने मीडिया से  बात करते हुए बताया की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कड़ा संदेश दिया गया की आज का भारत नया भारत है  वह हरकीज अपमान सहन नहीं करेगा अगर कोई आगे होकर हमसे या हमारे देश से छेड़छाड़ करेगा वह पलटकर जवाब जरूर देगा वही पुलिस विभाग की बात करे तो गरबा पंडालों में शांति से गरबे हो सके इसके लिए पुलिस विभाग ने भी कमर कस रखी है  समय समय पर फॉर्स द्वारा संवेदनशील इलाको में गस्त की जा रही है और गरबा पंडालों में सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही हैं जिससे कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ी ना फैला सके

अनंता परिवार के भंडारे और महाआरती जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों भक्त हुए शामिल

Image
- विधायक गायत्री राजे पवार ने की सराहना, कहा संस्था युवाओं को जोड़ रही है धर्म से भारत सागर न्यूज/देवास। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर देवास का माहौल भक्तिमय हो उठा है। संस्था अनंता परिवार द्वारा आयोजित चौथे दिन की महाआरती और भंडारे में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं सैनिक संगठन के सेवानिवृत जवानों ने शामिल होकर मातारानी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। संस्था अनंता परिवार द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भाजपा जिला महामंत्री विजयसिंह पंवार, सत्तापक्ष नेता मनीष सेन, पार्षद गणेश पटेल, अजय पड़ियार, राहुल दायमा, राजा अकोदिया,भाजपा नेता भेरूसिंह उपडी, फूलसिंह चावड़ा, भरत चौधरी, रघु भदौरिया, जुगनू गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नवगोत्री, सुरेश सिलोदिया, मधु शर्मा, शुभम चौहान, राधेश्याम सोनी, भगवानसिंह राठौड़, अर्जुन चौधरी, दुर्गेश चिल्लोरिया,  विनीता व्यास, माया तिवारी, यूट्यूबर बिट्टू सेंधव, विशाल सेंधव एवं सै...

मां चामुंडा सेवा समिति के पंडाल पर 300 मातृशक्ति महाप्रसादी वितरण में दे रहीं सेवाएं

Image
- समिति महाप्रसादी के लिए 11000 कपड़े की थैलियां भक्तों को को निशुल्क करेगी वितरित,,,, भारत सागर न्यूज/देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व के दौरान टेकरी पर मां तुलजा भवानी-मां चामुंडा के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मां चामुंडा सेवा समिति के 24 घंटे चल रहे अनवरत भंडारे में लाखों श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया, कि महाप्रसाद वितरण में 300 मातृशक्ति समिति की प्रेमलता चौहान एवं मंजू जलोदिया के मार्गदर्शन में अलग-अलग पारियों में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रही हैं। सेवादार भाई अलग-अलग पारियों में दिन व रात्रिकालीन 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। सिंधी समाज महिला मंडल, मां चामुंडा सेवा समिति की मातृशक्ति, राधे महिला मंडल, लायनेस क्लब महिला मंडल, बीएनपी महिला मंडल, पिपलेश्वर महादेव महिला मंडल, मारवाड़ी महिला मंडल आदि की मातृशक्ति प्रेमलता चौहान, मंजू जलोदिया,  अरुणा सोनी, विद्या भूतड़ा, सोनी आहूजा, हीरामणि शर्मा, मीनल ठाकुर, संगीता जोशी, सुधा सोलंकी, कला अग्रवाल, लता राजपूत, रश्मि पांडेकर, दि...

अनिक मिल्क प्रोडक्ट्स प्रा. लि. (लैक्टालिस ग्रुप) द्वारा विश्व सफाई दिवस पर क्षिप्रा घाट की सफाई

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। विश्व सफाई दिवस के उपलक्ष्य में अनिक मिल्क प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (लैक्टालिस ग्रुप) की ओर से क्षिप्रा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारी एवं प्रबंधन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  कार्यक्रम में प्लांट प्रमुख आशुतोष श्रीवास्तव, एचआर प्रमुख पूजा कुमावत, कार्यक्रम के आयोजक सेफ्टी मैनेजर करुण गोस्वामी तथा विभिन्न विभागों से जुड़े कई कर्मचारी शामिल हुए। प्रोडक्शन विभाग से विजय जेपी दुबे और धनंजय विद्यार्थी, मेंटेनेंस विभाग से राहुल मिश्रा, आदित्य शर्मा और आलोक, एचआर टीम से महेश खजुरिया, बृजेश पटेल और शुभम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।  इस सफाई अभियान में लगभग 2.5 टन कचरा इकट्ठा किया गया, जिसे स्थानीय सरपंच विश्वास उपाध्याय की मदद से व्यवस्थित तरीके से निस्तारित किया गया। सभी विभागों से आए कर्मचारियों ने मिलकर क्षिप्रा घाट की सफाई कर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

10 साल से अधूरी पड़ी पुलिया, बरसात में ठप आदिवासी गाँव का जीवन

Image
- टूटी पुलिया के कारण गर्भवती महिलाओं व मरीजों को समय पर नही मिल पाता उपचार भारत सागर न्यूज/देवास। जिले की तहसील उदयनगर की ग्राम पंचायत महिगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिराली बीड़ और बडछापरा के आदिवासी किसान पिछले 10 वर्षों से टूटी पुलिया की समस्या से जूझ रहे हैं। गाँव की 100 प्रतिशत आबादी आदिवासी है और उनका मुख्य रास्ता देवनाल्या नदी से होकर गुजरता है। करीब एक दशक पहले ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा (आरईएस) द्वारा पुलिया का निर्माण किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही पुलिया टूट गई।  सरपंच श्रीमती मंगती बाई आवलाश्यिा ने बताया कि मेरे व ग्रामीण जनों द्वारा कई बार जिला कलेक्टर, विधायक, सांसद, अन्य संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि को आवेदन व निवेदन कर मांग की गई, लेकिन पुलिया टूटी हुई पड़ी है। सांसद (लोकसभा) ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी कलेक्टर देवास को पत्र लिखकर अ.ज.जा. बस्ती विकास योजना के अंतर्गत पुलिया निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की थी। जिस पर आज तक अमल नहीं किया गया। सरपंच श्रीमती आवलाश्यिा ने बताया कि बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर बढऩे से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है।...

रहवासी परिवार ने किया शासकीय भूमि पर कब्जा, ग्रामीणो ने किया तहसील कार्यालय का घेराव

Image
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। सोनकच्छ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सांवेर में शासकीय भूमि पर कब्जा कर ग्रामीणों का रास्ता रोकने वाले दबंग परिवार के खिलाफ गुरुवार रात को ग्रामीणों का ग़ुस्सा फुट पड़ा और अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार का घेराव कर दिया। ग्रामीण रामू कुशवाहा ने बताया। र कि पंचायत में आने वाली शासकीय भूमि जो इंदौर भोपाल मार्ग पर सड़क से लगीं हुईं हैं पर अतिक्रमण कर हम सेकंडों ग्रामीण जनों का आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर को की गई थी जिसपर गुरुवार को तहसीलदार संजय गर्ग, थाना प्रभारी आशीष राजपूत मय पुलिस बल के उक्त अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे  जहां पर उन्होंने गांव के ही एक दबंग परिवार द्वारा मुख्य मार्गों पर अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमण करना पाया। इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर ग्राम पंचायत सांवेर सरपंच अयोध्या बाई परिहार और तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण धारि को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी करने की बात कही है।

बस स्टैंड से गणेश मंदिर तक विशेष सफाई एवं चंबल तट पर “नमो वन” का शुभारम्भ – श्रीमती संतोष गेहलोत

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज प्रातः 8 से 9 बजे तक पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नगर के बस स्टैंड से गणेश मंदिर तक जनप्रतिनिधियों ने हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान चलाया और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सेवा कार्यों से जुड़ने का संदेश दिया। प्रातः 8:00 बजे सभी जनप्रतिनिधियों ने एक साथ मुख्य मार्ग पर सफाई अभियान कर आम नागरिकों से भी स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सफाई में जुटे स्वच्छता मित्रों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान भी किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओ.पी. गेहलोत ने जानकारी दी कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के अंतर्गत आज प्रातः 11:00 बजे वार्ड क्रमांक 35, चंबल तट स्थित छठ घाट पर “नमो वन” का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इस नमो वन में 75 छायादार एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ...

मैं शांतिलाल चौधरी सरपंच प्रतिनिधि किसान ने सुनाई अपनी पीड़ा , वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया वायरल....

Image
भारत सागर न्यूज/खाचरोद/संजय शर्मा। मेरी_ग्राम_पंचायत बरथुन राजपुर रायती के किसानों की ऐसी दुर्दशा हो गई है कि सोयाबीन पिला मोजैक और अन्य बीमारी होने के कारण  फसल पूरी तरह से बर्बाद नष्ट हो गई है फसल में दाने ही नहीं है ऐसी स्थिति में आज मेने खुद ने 10 बिघा की सोयाबीन पर रोटर विटर चलाया है  ऐसी स्थिति में हम किसानों का खेतों पर ही सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है तो हम मंडी कैसे जाएंगे और हमें भावांतर योजना का लाभ कैसे मिलेगा  मेरी ग्राम पंचायत को 3 साल से अभी तक बीमा की राशि नहीं मिली है मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करना चाहता हूं की तत्काल मुआवजा और फसल बीमा दिलवाले की कृपा करें।

ग्राम मोकड़ी में देर रात तक चला कवि सम्मेलन। देश के ख्यातिप्राप्त कवियो ने सुनाई अपनी कविताएं।

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा। गुरूवार रात्रि में ग्राम मोकड़ी में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर मुख्य आतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन का संयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य पटेल सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने किया तथा कवि देवसिंह गुर्जर सुत्रधार रहे।  कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि ऋतु राज गुर्जर के संचालन में देश के बड़े कवियों ने काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन में कवि कैलाश सोनी सार्थक, कवि हरचरण सिंह चावला, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चन्द्र चंदेल, श्रीमति शिलेष तिवारी शील, राजेश रंगीला ने काव्य पाठ किया व देर रात तक श्रोता जमे रहे । साथ ही लावण्या गुर्जर और जीवन गुर्जर ने भी कविता का वाचन किया। इस मौके पर सरपंच लाखन सिंह गुर्जर, राजेंद्र सिंह वाचाखेड़ी, गोपाल शर्मा चंदवासला, भीमराज मालवीय, अर्जुन सिंह रत्नियाखेड़ी, नागूसिंह गुर्जर अलसी,असलम खान,मदन पांचाल, बाबू पांचाल, बंशी भंडारी, रामलाल पांचाल, मंदिर पुजारी मधुसूदन शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

विधायक सोनकर ने किया अम्बेडकर ज़ी की प्रतिमा प्लेटफॉर्म व संत रविदास धर्मशाला निर्माण का भूमि पूजन

Image
भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ । गुरुवार क़ो सोनकच्छ मे विधायक राजेश सोनकर द्वारा बस स्टैंड पर  अम्बेडकर ज़ी की प्रतिमा प्लेटफार्म एवं रणजीत हनुमान मंदिर के समीप संत रविदास धर्मशाला निर्माण का भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात संत रविदास ज़ी एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ज़ी के फोटो पर माल्यार्पण कर की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश सोनकर थे ।  विधायक सोनकर ने कहा की हम बाबा साहब क़ो अपना आदर्श मानते है, हमें उनके आदर्शो पर चलकर समाज क़ो सही दिशा दिखाना चाहिए। बाबा साहब ने जीते ज़ी ही संघर्ष नहीं किया नहीं बल्कि आज भी उनका संघर्ष जारी है। सोनकर ने यह भी कहा की बाबा साहब  क़ो संविधान सभा से बाहर करने का कार्य कांग्रेस सरकार ने किया था। बाबा साहब क़ो चुनाव हराने मे कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी।  कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से दलितों और पिछडो का शोषण किया है।  युवा पार्षद का प्रण हुआ पूरा --------------------------------------------- कोई भी व्यक्ति ज़ब मन से तपस्या करता है तो  एक ना एक दिन उसकी तपस्या जरूर पूरी होती है। ऐसे ही वार्ड क...

गौमांस को करमुक्त घोषित करने की अधिसूचना पर विहिप का कड़ा विरोध, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मप्र शासन द्वारा हाल ही में जारी अधिसूचना में गौमांस (काऊ मीट) को करमुक्त घोषित किए जाने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने गहरी आपत्ति जताई है। विहिप पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए इस निर्णय को तत्काल निरस्त करने की माँग की है।  विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि यह आदेश न केवल मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के विरुद्ध है, बल्कि इससे समाज में असंतोष एवं अशांति फैल सकती है। संगठन ने स्पष्ट किया कि गौमांस पर करमुक्ति देना, वस्तुतः गौहत्या को प्रोत्साहित करने जैसा है। विहिप की मुख्य माँगें है कि गौमांस करमुक्ति संबंधी अधिसूचना को तुरंत वापस लिया जाए। गौ संरक्षण अधिनियम के अनुसार गौवंश व उसकी संतति के मांस पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाए। अवैध कसाइखानों पर कठोर कार्रवाई की जाए।  राज्य व जिला स्तर पर कसाईखाना नियंत्रण समिति का गठन कर निगरानी सुनिश्चित की जाए। मांस बाजारों में रैंडम सैंपल जाँच कर गौमांस की मिलावट व विक्रय पर रोक लगाई जाए। गोमांस को खाद्य सामग्री की श्रेणी से बाहर रखा जाए। गौमूत्र व ग...