Posts

Showing posts from October, 2025

समरसता के साथ मनी वाल्मीकि जयंती, हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्य प्रदेश वाल्मीकि पंचायत के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह घारू के नेतृत्व में एबी रोड देवास हॉस्पिटल के पास वाल्मीकि जयंती समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहुँचकर भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया एवं भव्य आरती में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयोजक दुर्गा वाहिनी पिंकी दीदी पवार, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग संयोजक रामबाबू बैरागी,  जिला पंचायत अध्यक्ष भेरूलाल अटरिया, जिला महामंत्री मनीष सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह राजपूत, पूर्व जिला मंत्री हरीश देवलिया, पार्षद बाबू यादव, पार्षद संजू दायमा,  पार्षद अमित धूलिया (बागली), राजू पहाड़िया, विष्णु दरबार, अजय गुर्जर, लकी पोरवाल, रवि सागंते सर सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन भावपूर्ण वातावरण में हुआ, जहाँ सभी ने महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों और उनके समाज उत्थान संदेशों का स्मरण किया। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार प्रदर्शन संजू जलोदिया ने किया।

पीड़ित पक्ष ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, मकान और रकम हड़पने का लगाया आरोप – दूसरे पक्ष ने बताया झूठा

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । आज एक पक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर दूसरे पक्ष पर मकान और रकम हड़पने का आरोप लगाया। इघर दूसरे पक्ष ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही दरअसल मामला यह है  कि आज दोपहर को मोलाना आजाद मार्ग में रहने वाले मोहम्मद आलम कुरेशी ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई बाई मार्ग निवासी वसीम हाजी नामक युवक ने मुझे आगर रोड स्थित लीज की जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए नकद और पुश्तैनी रकम हड़प ली है। वहीं मेरे मकान पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।  मेने इसकी शिकायत संबंघित पुलिस थाने में दर्ज कराई है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।इघर जब दूसरे पक्ष के वसीम हाजी से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने इन सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि यह आपस में लेन-देन का मामला है।जिसकी मेरे पास लिखा-पढ़ी भी है।यह लोग मुझे लगातार परेशान कर मेरे खिलाफ पुलिस थाने में झूठी शिकायत कर रहे हैं। पुलिस द्वारा जांच करने के बाद मामले का खात्मा कर दिया गया है।

अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई...!

Image
- एक स्कूटर से 50 पाव देशी मदिरा के परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया,,,, - 03 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज,,,, भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर महोदय देवास ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित  के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । जिसमें दिनांक 07.10.2025 को  आबकारी वृत्त देवास में गस्त के दौरान एक बिना नंबर की एक्टिवा की डिक्की में 50 पाव देशी मदिरा प्लेन का परिवहन करते हुए भवानी सागर से एक व्यक्ति को पकड़ा गया तथा ढाबों पर चेकिंग कर 02 अन्य व्यक्ति से 20 पाव देशी मदिरा की गई ,कार्यवाही में 03 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया जप्त सामग्री  एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग रुपए 75000 है ।          आज की कार्यवाही में  आबकारी  उपनिरीक्षक ,प्रेम यादव , आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार आबकारी आरक्षक  आशीष ,निकिता परमार सै...

देवास के विनायक हॉस्पिटल में 13 माह की बच्ची की तबियत बिगड़ने से मचा हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप...!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में विनायक हॉस्पिटल में बच्ची की तबियत को लेकर अचानक  गहमागहमी का माहौल बन गया । जानकारी अनुसार परिजनों ने इलाज न करने का आरोप लगाया था,  जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस विषय में संज्ञान लेकर तुरंत नन्ही बच्ची का इलाज शुरू कर दिया हालांकि बाद में परिजनों के अनुरोध पर बच्ची को अन्यत्र रेफर कर दिया।  फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की तबियत सामान्य बताई जा रही है। दरअसल कृपाल सिंह देवास के पटाड़ियाँ गांव से 13 माह की बच्ची के बीमार होने के चलते देवास के निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे थे। अस्पताल प्रबंधन ने बेहतर इलाज की बात कही है।

मृतक किसान के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, परिवार को सांत्वना देकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से की मुंवाबजे की मांग...

Image
- मीडिया के सामने कहा की आपके जिले में किसान ने कर्ज के तले कर ली आत्म हत्या,,, भारत सागर न्यूज/महिदपुर/संजय शर्मा। उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के गांव बगला में किसान राम सिंह ने बारिश के चलते बर्बाद हुई फसल के कर्ज के चलते मौत को गले लगा लिया जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी किसान यूनियन टिकेट जिला अध्यक्ष भी परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलवाने का आश्वासन दिया  वही जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा की मुख्यमंत्री जी आपके जिले का किसान खुश नहीं और कर्ज के चलते आपके ग्रह जिले में किसान खुदकुशी कर रहा हैं और आप भावांतर के नाम से किसानों से छलावा कर रहे हैं जब किसानों के खेतों में फसल पैदा ही नहीं हुई तो भावांतर में किसान बाजार में फसल बेचेगा कैसे और अब मूर्ख बनाना बंद करो और बर्बाद हुई । फसल के मुवाबजे का पैसा किसानों को नहीं तो कांग्रेस पार्टी आपके ग्रह जिले में किसानों के हित में बड़ा आंदोलन करेगी आज किसान की स्थिति इतनी दयनिय हो गई के उसे मुनाफा तो छोड़ो लगात भी नहीं मिल रही और मोहन यादव को चेलेंज देता ह...

विवादित सरकारी जमीन पर ग्राम पंचायत ने लगाया शासकीय भूमि का बोर्ड ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर क़ो की गयी थी शिकायत...

Image
भारत सागर न्यूज़/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। जनपद पंचायत सोनकच्छ की ग्राम पंचायत सांवेर मे पुराने इंदौर -भोपाल मार्ग से लगी कीमती जमीन पर गांव के कुछ लोगो द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। जिसकी शिकायत गांव के रामु कुशवाह सहित ग्रामीणों  द्वारा जिला कलेक्टर क़ो की गयी थी।जिस पर दो सप्ताह पूर्व तहसीलदार संजय गर्ग द्वारा उक्त विवादित सरकारी जमीन का मुआयना कर आवश्यक दस्तावेजों की जाँच की गयी थी  जिस पर तहसीलदार ने पाया की उक्त जमीन शासकीय होकर पंचायत के अधीन है। सोमवार क़ो ग्राम सांवेर के सचिव के सचिव अम्बाराम चौहान द्वारा उक्त भूमि पर तहसीलदार संजय गर्ग के आदेश पर एक लिखित बोर्ड लगाया गया जिस पर उक्त भूमि क़ो शासकीय एवं पंचायत के अधीन बताया गया है। तहसीलदार की उक्त कार्यवाही से ग्रामीणों मे हर्ष है वही ग्रामीणों की मांग की है की  पंचायत मे कई जगहों पर शासकीय भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है सभी की जाँच पर इसी तरह कार्यवाही की जावे।

लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन संपन्न

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा 2 अक्टूबर से सेवा को आधार मानकर सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न सेवा गतिविधियाँ आयोजित की गयीं। क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज बिंदल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 2 अक्टूबर को गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रेड क्रॉस ब्लड बैंक, गीता भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया।  3 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे गौ सेवा गतिविधि का आयोजन भोलेनाथ मंदिर स्थित गौशाला में किया गया, इसमें गौ माता को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर उसकी सेवा की गई। लायंस सदस्यों द्वारा परिवार सहित 5 अक्टूबर को स्थानीय वृद्धाश्रम में सभी वृद्धो को फल वितरित किए एवं 101 वर्षीय वृद्ध माताजी श्रीमती सौरम बाई चौधरी का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया । इसके साथ ही निराश्रित बुजुर्गों के मन के भाव जानने की कोशिश की गई एवं उनके साथ क्लब के सदस्यों द्वारा समय व्यतीत किया गया।  6 अक्टूबर को दिव्यांग सहायतार्थ मूकबधिर बच्चों के छात्रावास में दिव्यांग बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक सामग्री भेंट की। उक्त कार्यक्रम मे मुक-बधिर बच्चों के द्वारा सांकेतिक भाषा में क्लब ...

जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश बना पहला उप विजेता

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। कर्नाटक के कोपल शहर में 26 से 28 सितंबर तक आयोजित तेरहवीं राष्ट्रीय जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन डिस्ट्रिक इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स & खेलो इंडिया सेंटर में संपन्न हुई। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख और महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि मध्य प्रदेश की टीम टोटल 83 खिलाड़ी जिसमें 41 बालक,43 बालिका और 3 कोच,3 मैनेजर ने भाग लिया।  पूरा दल सीनियर दिशा रेड्डी के सानिध्य में प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम ने 16 स्वर्ण, 21 रजत ओर 31 कांस्य पदक जीतकर प्री टीन में उप विजेता बने। इस दल में देवास के 16 खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश का नेतृत्व कर जूनियर में प्रतिज्ञा अगीरवाल,आयुष पटेल ने स्वर्ण पदक,मीत प्रजापति ने कांस्य पदक,प्री टीन में ग्रहिता वर्मा ने कांस्य पदक, मैकेन इवेंट्स में नेत्र त्रिपाठी, अनिका त्रिपाठी ने कांस्य पदक जीता,  ये सभी खिलाड़ी अपने अपने वजन समूह में खेले। सेनी गांडा इवेंट्स सब जूनियर में विराज श्रीवास,आर क्रिश अन्नामलाई ने स्वर्ण पदक,अर्शी सोमानी, यार्निका वर्मा और जूनियर गांडा इवेंट्स में खुशी कौशल, प्रत...

स्टेशनरी वितरण व रक्तदान कार्यक्रम आयोजित

Image
- गांव के अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब माता-पिता के होनहार बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा और सम्मान का हक अधिकार मिले- अखिलेश चौहान भारत सागर न्यूज/देवास। सेवा पखवाड़ा के तहत ग्राम बालोन स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता अखिलेश चौहान ने “हर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को शिक्षा और सम्मान मिले” के संकल्प के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पेन, कॉपी, चार्ट, स्टेशनरी, पेंसिल, रबर, शार्पनर एवं अल्पाहार का वितरण किया।  साथ ही उन्होंने रक्तदान — महादान जीवनदान के भाव से प्रेरित होकर रक्तदान किया तथा अपनी मां के नाम पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष बद्रीलाल मालवीय, प्रधानाध्यापक रविंद्र जी, शिक्षक शांतिलाल यादव, शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष सुश्री अर्चना चौहान, वार्ड सदस्य अरुण चौहान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण एवं समाजसेवा के प्रति जनजागरूकता लाना था।

विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु जनजाति महासंघ जिलाध्यक्ष बने जगदीश चौधरी

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु जनजाति महासंघ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विगत दिनों भोपाल में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रदेश के 55 जिलो के जिलाध्यक्षें की नियुक्ति के साथ प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसी कडी में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानसिंह बघेल के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष केशर सिंह धनगर, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मोनू धनगर एवं रामकृष्ण बघेल की सहमति से एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री मधुसूदन धनगर की अनुशंसा पर समाजसेवी जगदीश चौधरी को देवास जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  संस्था के जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है की चौधरी को समाज एवं संगठन के प्रति उनकी सक्रियता और निष्ठा को देखते हुए यह दायित्व सौंपा गया है। महासंघ ने विश्वास जताया है कि चौधरी संगठन की रीति-नीति के अनुरूप निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करते हुए संगठन की कार्ययोजनाओं को गति प्रदान करेंगे। चौधरी के मनोनयन पर रामसिंह दायमा, जयप्रकाश चौधरी, अर्जुन चौधरी, भगवान सिंह कछावा, राजेन्द्र पाल, राजू पटेल, अशोक लबाते, मुरलीधर चौधरी, राजेश चौधरी, मुकेश चौधरी, अटल चौधरी सहित इष्टमित्रों, सम...

उपजेल बागली में विचाराधीन कैदी की मौत पर हंगामा — परिजनों ने देवास रोड पर शव रखकर किया प्रदर्शन, उच्चस्तरीय जांच और मुआवजे की मांग

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया।  उपजेल बागली में विचाराधीन कैदी की उपचार के दौरान मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों और समाजजनों ने मंगलवार को देवास रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मृतक हाटपिपल्या निवासी था। परिजनों ने उच्चस्तरीय जांच, आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की। करीब तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन के चलते देवास रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही एसडीओपी श्रृष्टि भार्गव, तहसीलदार सोनम भगत सहित हाटपिपल्या, बागली और कमलापुर थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। काफी समझाइश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को शांत कराया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में संवेदना और आक्रोश दोनों का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण कैदी की जान गई। वहीं पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

उज्जैन में चाकूबाजी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस — एक आरोपी फरार

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । उज्जैन में पिछले दिनों देवास गेट थाना क्षेत्र स्थित चामुंडा माता चौराहे और दौलतगंज चौराहे पर चाकूबाजी कर महाकाल दर्शन के लिए आए यात्री और मैजिक चालक पर चाकू से हमला करने वाली इस वारदात में चार आरोपी शामिल थे। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर सोमवार दोपहर उनका जुलूस निकाला। थाना प्रभारी अनिला कैथवास ने बताया 4 अक्टूबर को पुणे से महाकाल मंदिर दर्शन करने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि पिता संजीव राव चिट्टी और दौलतगंज चौराहे पर मैजिक चालक कमल महावर पर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे और आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वारदात में चार बदमाश शामिल थे।  सबसे पहले मुख्य आरोपी शाहरुख उर्फ बच्चा पिता मोहम्मद फारूक निवासी बेगमबाग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने तीन साथियों के नाम बताए जिनमें शोएब उर्फ इला अख्तर एवं इमरान उर्फ टेडी सहित एक अन्य आरोपी शामिल होने का पता चला। पुलिस ने शाहरुख सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए। तीनों ने जुर्म कुबूल कर बताया कि पूर्व नियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों का ...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज महिदपुर दौरे पर, आत्महत्या करने वाले किसान के परिजन से करेंगे मुलाकात

Image
  बड़ी खबर  भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील दौरे पर रहेंगे जहां वे ग्राम बगला में पहुंचेंगे और फसल खराब होने पर किसान राम सिंह द्वारा आत्म हत्या किए जाने के संबंध में परिवार से मिलेंगे।