Posts

Showing posts from September, 2025

परिवहन विभाग ने देवास-भोपाल एवं देवास-मक्सी रोड पर कार्रवाई कर 09 बसों से 02 लाख 34 हजार रूपये का टैक्स जमा करवाया

Image
  जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ------------- - बिना हेलमेट चालकों पर चालानी कार्रवाई कर बिना हेलमेट पहने वाहन न चलाने की हिदायत दी ------------ भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले में परिवहन विभाग द्वारा कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, जांच दल प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी गोखले एवं आरटीओ जांच दल द्वारा देवास-भोपाल एवं देवास-मक्सी रोड पर शासन का टैक्स जमा किए बिना चल रही बसों पर कार्रवाई करते हुए 09 बसों से 02 लाख 34 हजार रूपये का टैक्स जमा करवाया गया।  इसके अलावा बिना हेलमेट लगाए चालकों पर परिवहन विभाग द्वारा चलानी करवाई की गई, जिसमें 49 चालकों पर 21 हजार 600 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने दोपहिया चालकों को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी तथा भविष्य में बिना हेलमेट पहने वाहन न चलाने की हिदायत देते हुए  अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की सीख दी। जिले में अभियान के तहत 05 अक्टूबर तक लगातार कार्र...

बच्चों के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण जरूरी – बीआरसी वर्मा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। टीकाकरण से विभिन्न गंभीर बीमारियों की रोकथाम होती है। यह विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में आयोजित बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम के अवसर पर बीआरसी किशोर वर्मा ने व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने जानकारी दी कि विद्यालय में 10 से 16 वर्ष तक के बच्चों को टी.डी. टीका लगाया गया। शासकीय अस्पताल की एएनएम रजनी तिवारी ने कुल 48 बच्चों को यह टीका लगाया। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण से बच्चों को काली खांसी और टिटेनस जैसी बीमारियों से बचाव होता है। साथ ही बच्चों को संक्रमण का खतरा कम होता है और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। कार्यक्रम के दौरान नाजमा खान, शकुंतला मालवीय, प्रियंका गौड़, अलका परमार और राजेश चौहान सहित शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय संस्था अनंता के पंडाल पहुंचे, मां दुर्गा की पूजा कर की आरती

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। नवरात्रि उत्सव के अवसर पर संस्था अनंता द्वारा स्थापित पंडाल पर नगरीय प्रशासन कैबिनेट मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय  पहुंचे। मंत्री विजयवर्गीय ने मां दुर्गा का विधि-विधानपूर्वक पूजन अर्चन कर आरती की। इसके पश्चात संस्था द्वारा आयोजित भंडारे में भी शामिल हुए एवं प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, संस्था के संयोजक अजय सेंधव सहित संस्था पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का साफा बांधकर, पुष्माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर मुकाती, राजीव खंडेलवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजेश  यादव, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, गौतमसिंह राजपूत, लोकेंद्र टांक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं भक्तजन उपस्थित थे।

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन

Image
- महाआरती कर गरबों की दी प्रस्तुति, भंडारे में विद्यार्थियों ने फरियाली प्रसाद ग्रहण किया भारत सागर न्यूज/देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर कन्या पूजन एवं गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में तोरण, रंगोली से आकर्षक साज-सज्जा की गई।  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महिला बाल विकास विभाग दक्षिण परियोजना अधिकारी समीक्षा जैन, विशिष्ट अतिथि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज प्राचार्य डा. सोनल भाटी, वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, स्वास्थ विभाग जिला कार्यक्रम प्रबंधक कामाक्षी दुबे, स्वास्थ विभाग सहायक कार्यक्रम प्रबंधक स्वीटी यादव, महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक कविता ठाकुर ने मातारानी की मूर्ति एवं अखंड ज्योत का विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन किया। पं. मयंक द्विवेदी के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी शक्ति स्वरूपा कन्याओं का विधिविधान पूर्वक पूजन-अर्चन किया गया।  कार्यक्रम में अतिथिजनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी शक्ति स्वरूपा छोटी-छोटी कन्याओं के चरण धोकर मं...

बड़नगर में युवती की संदिग्ध मौत पर बड़ा एक्शन, आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर

Image
भारत सागर न्यूज/बड़नगर/संजय शर्मा। बड़नगर में युवती की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुलाबपुरा स्थित आरोपी मोनू के किराए के मकान पर बुलडोजर चला दिया। मृतका के परिजनों ने आरोपी पर लव जिहाद के आरोप लगाए थे। इस घटना के बाद हिंदू समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की और आरोपी के मकान को ध्वस्त कर दिया। क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।

महाअष्टमी पर हुई नगर पूजा, माता को लगाया मदिरा का भोग – 27 किमी तक नगर सिंचन

Image
भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/उज्जैन । शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर नगर की शांति एवं सुख-समृद्धि की कामना से जिला प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली नगर पूजा आज सुबह विधिविधान से आरंभ हुई। परंपरा अनुसार नगर पूजा के दौरान परिक्रमा मार्ग में स्थित सभी देवी, भैरव एवं हनुमान मंदिरों में पूजन-अर्चन के साथ-साथ पूरे मार्ग पर सतत मदिरा की धार अर्पित कर नगर सिंचन किया जा रहा है। सुबह कलेक्टर रोशन सिंह एवं एसपी प्रदीप शर्मा ने परमारकालीन चौबीस खंबा द्वार स्थित महामाया एवं महालया माता की पूजा-अर्चना कर नगर पूजा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माता को चुनरी व श्रृंगार सामग्री अर्पित की गई तथा बड़बाकल के रूप में भजिए, पूरी, भीगे चने एवं मदिरा का भोग लगाया गया। मान्यता है कि नगर पूजा से नगर के समस्त रक्षक देवी-देवता प्रसन्न होते हैं तथा अतृप्त आत्माओं को तृप्ति मिलती है। इसके फलस्वरूप नगर की शांति, सुख-समृद्धि एवं प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा होती है। पूजा आरंभ होने के बाद शासकीय कर्मचारियों एवं कोटवारों का दल नगर परिक्रमा के लिए रवाना हुआ। सबसे आगे ढोल और धर्म ध्वजा रही, जबकि कोटवार तांबे क...

विजयादशमी पर देवास नगर के संचलन में १०० से अधिक वाहिनियां रहेंगी

Image
- शताब्दी वर्ष पर संचलन में सभी ३२ बस्तियों के हजारों स्वयंसेवक सहभागी होंगे भारत सागर न्यूज/देवास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा देवास नगर में श्री विजयादशमी उत्सव पर प्रतिवर्ष निकाला जाने वाला पारंपरिक पथ संचलन इस वर्ष 2 अक्टूबर गुरुवार को दशहरा मैदान पुलिस लाइन से निकाला जाएगा।  इस विजयदशमी उत्सव में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ गिरीश जी मालवीय एवं मुख्य वक्ता मध्य क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक स्वप्निल जी कुलकर्णी रहेंगे। इस वर्ष संघ स्थापना के सो वर्ष पूरे हो रहे हैं, संघ के शताब्दी वर्ष के आयोजन इस विजयादशमी उत्सव से प्रारंभ होंगे। देवास नगर के इस पथसंचलन का स्वरूप इस वर्ष विराट रहने वाला है, विगत कुछ वर्षों से देवास नगर में संचलन बस्तीश: निकाले जाते रहे है, इस वर्ष पूरे देवास नगर का एक ही संचलन निकलेगा जिसमें सभी 32 बस्तियों के हजारों स्वयंसेवक सम्मलित होंगे। ध्वज वाहिनी, घोष वाहिनीयों सहित सो से अधिक वाहिनियो में हजारों स्वयंसेवकों का यह संचलन चार किलोमीटर से अधिक लंबा रहने वाला है जो नगर के प्रमुख मार्गों को तय करेगा। संचलन मार्ग - संचलन पुलिस लाइन ...

त्योहारों पर शांति और सुरक्षा के संदेश के लिए फ्लैग मार्च

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। । आगामी नवदुर्गा, दशहरा और गरबा जैसे पर्वों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना जगाने तथा असामाजिक तत्वों में कानून का भय पैदा करने के उद्देश्य से सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च नागदा थाना और आरएएफ दल भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा आयोजित किया गया। मार्च की शुरुआत थाना नागदा से हुई, जो मिर्ची बाजार, जामा मस्जिद, पानी की टंकी चौराहा, राजीव कॉलोनी, चंबल सागर कॉलोनी, अंबे माता मंदिर, काल भैरव मंदिर, आजाद चौक, रेलवे स्टेशन, दीनदयाल चौक, सीएच चौराहा होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचा और अंत में महिदपुर नाके पर संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान नागरिकों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई और पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती का संदेश भी दिया गया।

लैंक्सेस इंडिया को इंडियन केमिकल काउंसिल से मिले तीन प्रतिष्ठित सम्मान।

Image
• स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन में उत्कृष्टता,, • सिक्योरिटी कोड अनुपालन में सर्वश्रेष्ठ कंपनी (रेस्पॉन्सिबल केयर के तहत) • प्रोडक्ट सेफ़्टी और स्ट्यूवर्डशिप कोड अनुपालन में सर्वश्रेष्ठ कंपनी (रेस्पॉन्सिबल केयर के तहत) भारत सागर न्यूज/नागदा। लैंक्‍सेस इंडिया को इंडियन केमिकल काउंसिल (ICC) की ओर से तीन प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं। इनमें झगड़िया साइट के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन में उत्कृष्टता हेतु ICC – विनती ऑर्गेनिक्स अवॉर्ड, और रेस्पॉन्सिबल केयर के तहत सिक्योरिटी कोड तथा प्रोडक्ट सेफ़्टी और स्ट्यूवर्डशिप कोड अनुपालन के लिए दो ICC – एप्सिलॉन कार्बन मेरिट सर्टिफिकेट्स शामिल हैं। ये सम्मान लैंक्‍सेस की सुरक्षा, सतत विकास और जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाओं के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। यह पुरस्कार इस महीने मुंबई में आयोजित एक समारोह में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग के संयुक्त सचिव श्री दीपंकर आरोन (आईआरएस) द्वारा लैंक्‍सेस को प्रदान किया गया। लैंक्‍सेस इंडिया की ओर से यह सम्मान वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नमितेश रॉय चौधरी औ...

सोयाबीन के लिए भावांतर योजना की घोषणा पर किसानों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री का किया आभार

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/ संजय शर्मा।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन आगमन पर किसानों ने जोरदार स्वागत कर भावांतर योजना की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया। सोयाबीन फसल के लिए भावांतर योजना लागू किए जाने की घोषणा के बाद आज हेलीपेड पुलिस लाइन परिसर में 500 से अधिक किसान हाथों में धन्यवाद और आभार से जुड़ी तख्तियां लेकर पहुंचे। किसानों ने मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के प्रति कृतज्ञता जताते हुए उनका स्वागत किया।  इस अवसर पर स्थानीय किसानों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर एवं पुष्प मालाएं पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। किसानों ने कहा कि यह निर्णय उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है, खासतौर पर उन किसानों के लिए जिनकी फसल मौसम की मार के कारण प्रभावित हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा, "राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। सोयाबीन के लिए भावांतर योजना लागू कर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले और प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई हो सके।" भावांतर योजना की घोषणा के बाद किसानों में उत्साह और खुशी का माहौल ...

नवरात्रि पर नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि पंवार द्वारा दृष्टिहीन कन्या छात्रावास में छात्राओं का पूजन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की उपस्थिति में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार दृष्टि हीन कन्या छात्रावास में कन्याओ को भोजन करा कर कन्या पूजन  कार्यक्रम आयोजित किया गया।  सबसे पहले कन्याओं को शुद्ध सात्विक भोजन करा कर सभी कन्यारूपी मातृशक्ति का पूजन कर पुष्प माला पहना कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सर्व सुधीर शर्मा ,चंद्रपाल सिंह सोलंकी, संतोष मोदी, जाकिर उल्ला शैख़, रोहित शर्मा , चिंटू धारू, गोलू विजयवर्गीय, दुष्यंत पांचाल, अभिषेक सोनी, अनुज सोनी, योगेश शर्मा , राहुल भारद्वाज, लोकेश गोस्वामी, राकेश ठाकुर, शिवांश निगम,रुपेश पटेल , आयुष पटेल सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

ग्रामीणजनों ने निकाली चुनरी यात्रा, माँ चामुण्डा को अर्पित की चुनरी

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्रामीणों द्वारा बरोठा में ग्रामीण जनों द्वारा भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने माता के भजनों पर थिरकते हुए माँ चामुण्डा माता को चुनरी अर्पित की। चुनरी यात्रा प्राचीन रामदेवजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए माँ चामुण्डा माता के दरबार पर पहुँची। इस अवसर पर अनोप नागर, अमरदीप नागर, दिलीप पाटीदार, संतोष नागर, जीतेन्द्र नागर, दिनेश पांचाल, संदीप नागर, सुनील महाजन, दीपक नागर, नितेश नागर, छतर सिंह नागर, गुलाब नागर, राहुल नागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।  जगह-जगह चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। नगर के चामुंडा माता मंदिर समिति द्वारा माता को 56 भोग लगाए गए। वहीं शाम से देर रात तक नगर के माता पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। नगर के नागर चौक पर मेहर वाली माँ शारदा की हूबहू प्रतिमा की स्थापना की गई है। चांदनी चौक पर गणेशा ग्रुप ने नौ देवियों की प्रतिमाएँ स्थापित की हैं।  झंडा चौक पर माँ भगवती युवा मंच द्वारा आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई। इसी प्रक...

गंदे पानी से परेशान लोग बोले – अब बताएँगे कैसे नंबर वन है देवास

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। अखाड़ा रोड पर सड़क और घरों में गंदा पानी भरने की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध जताया। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण के चलते पानी का बहाव रुक गया है, जिससे लोगों के घरों और बाहर गंदा पानी जमा हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं हुई। देर रात जब नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर गंदे पानी को निकालने के लिए पाइप डालने पहुँची, तो लोगों ने विरोध किया और जेसीबी को वापस लौटाना पड़ा। नाराज़ लोगों ने कहा कि जब आवेदन दिया था, तब निगम ने ध्यान नहीं दिया और अब हालात बिगड़ने के बाद काम शुरू किया जा रहा है। कुछ लोगों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि “अगर किसी की मैयत इस गंदे पानी से होकर निकलेगी तो पूरे शहर को दिखाएँगे कि देवास किस तरह नंबर वन बना है।”

दिव्यांग बच्चों का विकासखंड स्तरीय चिकित्सा मूल्यांकन शिविर संपन्न

Image
भारत सागर न्यूज़/ विजेंद्र नागर/सोनकच्छ ।  गत दिवस राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार स्कूलों में अध्यनरत सभी दिव्यांग बच्चों को शासन के सभी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु चिन्हांकित 173 बच्चों के लिए विकासखंड स्तर पर बीआरसी कार्यालय पर  चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी  सी. एल. पठारी एवं नयना पाठक द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया।शिविर में उपस्थित होने वाले बच्चों की सुविधा को देखते हुए दिव्यागता के अनुसार अस्थि बाधित, श्रवण बाधित , मानसिक दिव्यंका, दृष्टि बाधित एवं बहु विकलांगता के लिए अलग-अलग पंजीयन एवं चिकित्सकों के काउंटर बनाए गए थे। साथ ही दिव्यांग बच्चों को यूनिक आईडी जारी करने हेतु दो काउंटर एवं आलिमको कंपनी द्वारा उपकरण प्रदान किए जाने हेतु पंजीयन भी तत्काल किया गया। शिविर में जिले से उपस्थित  रेणु गुप्ता मैडम का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । विकासखंड एम. आर. सी. प्रभारी ज्योति बड़ेकर ने बताया कि शिविर में 73 बच्चों का यू आई डी हेतु पंजीयन किया गया है । इस अवसर पर पालकों एवं बच्चों के सहयोग के लिए शिक्षकों को काउं...

जैन सोशल ग्रुप मैत्री खाचरोद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संस्कार शिविर का हुआ शुभारंभ

Image
भारत सागर न्यूज/खाचरोद । जैन सोशल ग्रुप मैत्री खाचरोद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संस्कार शिविर एवं सद्भावना सभा का शुभारंभ आज प्रथम दिवस से हुआ। प्रथम दिन आयोजित बाल संस्कार शिविर में 95 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  शिविर का संचालन सुपार्श्वनिधि महाराज साहब के मंगल सान्निध्य में हुआ। महाराज साहब ने बच्चों को गुरुजन एवं माता-पिता की सेवा- अच्छे आचरण तथा धर्म से जुड़ी प्रेरणादायी बातें समझाईं। इस सिविर मैं मैत्री की महिला श्रीमती अंजू नांदेचा ,श्वेता सूराणा, सरिता लुणावत, ममता चोपड़ा रीता लोढ़ा, टीना भारतीय ,मोनिका मेहता अनीता मेहता, रचना मोदी, नीलू बूरड ,पूनम सियाल आदि सदस्य उपस्थित  रहे!

25 हजार कन्याओं का पूजन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हुए शामिल, आयोजन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सीएम को मिला अवार्ड...

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । नवरात्रि पर्व के दौरान आज उज्जैन उत्तर विधानसभा में कन्या पूजन का विश्व रिकॉर्ड बना। यहां एक साथ 121 स्थान पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया।  विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे ।  विधायक अनिल जैन, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल मौजूद थे । मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कन्याओं के पैर छुए उसके बाद उनका पूजन अर्चन किया ।  इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का अवार्ड भी दिया गया। गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष बिश्नोई ने बताया कि उज्जैन में एक साथ 121 स्थान पर 25000 कन्याओं का पूजन किया गया है । जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। यह अवार्ड खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दिया गया है।यहां मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उज्जैन के शक्तिपीठ माता हरसिद्धि का वर्णन किया और सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामना दी।

अमलतास के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया सम्मानित ।

Image
- क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यू सी आई) की क्वालिटी प्रमोशन एडवाइजरी काउंसिल (क्यू पी ए सी ) – हेल्थकेयर में शामिल किया गया। भारत सागर न्यूज/देवास । अमलतास के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया को हाल ही में एक महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्हें क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यू सी आई) की क्वालिटी प्रमोशन एडवाइजरी काउंसिल (क्यू पी ए सी ) – हेल्थकेयर में शामिल किया गया है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान का परिणाम है, बल्कि मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच ) के राष्ट्रीय सीईओ डॉ. अतुल मोहन कोचर ने मयंकराज सिंह भदौरिया को यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर श्री भदौरिया ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा यही रहा है कि मरीज चाहे सरकारी अस्पताल में भर्ती हो या निजी अस्पताल में, उसे गुणवत्तापूर्ण इलाज प्राप्त करने का समान अधिकार होना चाहिए। यह सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के "विकसित भारत" अभियान की भावना के अनुरूप है, जिसे अब स्वास्थ्य सेवाओं के ...